
प्रेम चोपड़ा के निधन की उड़ी अफवाह, अभिनेता बोले- मैं एकदम ठीक हूं
क्या है खबर?
आज के दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। जहां इसके कुछ फायदे हैं, तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं।
आज ही दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा के निधन की अफवाहें उड़ी हैं। अभिनेता प्रेम ने एक इंटरव्यू में खुद इस तरह की अफवाहों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा है कि वह एकदम ठीक हैं। जाहिर है कि ऐसी झूठी खबरों से अभिनेता के फैंस को धक्का लगा होगा।
रिपोर्ट
मैं यहीं हूं और बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हूं- प्रेम
ईटाइम्स के साथ बातचीत में प्रेम ने अपने निधन की अफवाह पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार फोन और मैसेज आ रहे हैं और लोग जानना चाह रहे हैं कि कहीं उनका देहांत तो नहीं हो गया।
उन्होंने कहा, "कोई दूसरों को यह बताकर दुखी कर रहा है कि मैं मर गया हूं और खुश हो रहा है। लेकिन मैं यहीं हूं और आपसे बात कर रहा हूं, बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हूं।"
हाल-चाल
राकेश रोशन ने फोन करके जाना प्रेम का हाल-चाल
प्रेम ने बताया कि उन्हें आज सुबह से कई कॉल्स आ चुके हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि सुबह से इस तरह की कितनी कॉल्स आ चुकी हैं। राकेश रोशन ने भी मुझे कॉल किया था। आमोद मेहरा (ट्रेड एनालिस्ट) ने फोन किया। मुझे ताज्जुब है कि मेरे साथ ऐसा कौन कर रहा है। और मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं किसी ने ऐसा ही काम जितेंद्र के साथ किया था, जो मेरे करीबी दोस्त हैं।"
कोरोना संक्रमण
इस साल जनवरी में कोरोना संक्रमित हुए थे प्रेम
प्रेम की उम्र इस समय 86 साल है और वह अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं। पिछली बार वह फिल्म 'बंटी और बबली 2' में दिखे थे।
इस साल जनवरी में प्रेम और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा की तबीयत खराब हुई थी, जब वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से दोनों स्वस्थ हैं।
फैंस तो यही दुआ करेंगे कि प्रेम हमेशा के लिए स्वस्थ रहें।
करियर
प्रेम का फिल्मी करियर रहा शानदार
प्रेम का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने कई तरह की भूमिकाओं को पर्दे पर निभाया है। खासतौर पर विलेन की भूमिका में उन्हें ढेर सारा प्यार मिला।
उनका जन्म 23 सितंबर, 1935 को लाहौर में हुआ था।
प्रेम को पहला मौका 1960 में आई फिल्म 'मुड़-मुड़के ना देख' में मिला। पंजाबी फिल्म 'चौधरी करनैल सिंह', 'वो कौन थी', 'शहीद', 'तीसरी मंजिल' और 'मेरा साया' उनकी यादगार फिल्में हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सेलेब्स के निधन की अफवाहें उड़ना कोई नई बात नहीं है। दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की झूठी खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। फरीदा जलाल, मुमताज, लता मंगेशकर और अरविंद त्रिवेदी को लेकर भी ऐसी ही झूठी खबरें आई थीं।