Page Loader
फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगे अभिनेता रूमी खान, निभाएंगे नकारात्मक किरदार  
फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगे अभिनेता रूमी खान (तस्वीर: इंस्टा/@rumikhanofficial)

फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगे अभिनेता रूमी खान, निभाएंगे नकारात्मक किरदार  

Jun 13, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' बीते कई दिनों से चर्चा में है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। इसमें टीवी शो 'अलीबाबा' से घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता रूमी खान भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। 'गदर 2' में वो नकारात्मक किरदार में दिखाई देंगे। इससे पहले रूमी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में नजर आए थे। हालांकि, उनकी भूमिका बेहद छोटी थी।

रूमी

मेरा सपना सच हो गया- रूमी

ईटाइम्स को रूमी ने बताया, "पठान में मेरी भूमिका बहुत छोटी थी, लेकिन 'गदर 2' में मैं एक विरोधी की भूमिका निभा रहा हूं और मैंने स्क्रीन पर अच्छा समय बिताया है। मैं पाकिस्तान के एक सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं। मैं दिन गिन रहा हूं। मैंने फिल्म की शूटिंग का आनंद लिया।" उन्होंने आगे कहा, "गदर मेरी पसंदीदा फिल्म है। मुझे नहीं पता था मैं गदर 2 का हिस्सा बनूंगा। मेरा सपना सच हो रहा है।"