IAS बनना चाहती थीं टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक, जानिए उनसे जुड़ी अनसुनी बातें
क्या है खबर?
टीवी की दुनिया में अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपना बड़ा मुकाम बनाया है। बाकी अभिनेत्रियों की तरह उनके लिए भी उनका सफर आसान नहीं रहा।
उनका जन्म 26 अगस्त, 1989 को हुआ था। आज वह अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।
इस खास अवसर पर लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
टीवी डेब्यू
सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के दौरान मिला 'छोटी बहू' का ऑफर
बहुत कम लोगों को पता होगा कि रुबीना एक IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी बनना चाहती थीं। हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था।
उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी भी की थी। इस परीक्षा की तैयारी के दौरान ही उन्हें राधिका शास्त्री की भूमिका में 'छोटी बहू' के लिए कास्ट कर लिया गया।
2008 में इसी शो के साथ उन्होंने एक टीवी अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
परिवार
एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं अभिनेत्री
रुबीना एक मध्यमवर्गीय परिवार में पली-बढ़ी हैं। उनका जन्म 1989 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था।
उनके पिता का नाम गोपाल दिलैक है, जोकि एक लेखक भी हैं। रुबीना मां शकुंतला दिलैक एक हाउस वाइफ के रूप में घर का काम संभालती हैं।
अभिनेत्री की तीन बहने हैं, जिसमें वह सबसे बड़ी हैं। उनकी दोनों छोटी बहनों के नाम रोहिणी और नैना हैं। इस प्रकार देखा जाए तो वह साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
शादी
रुबीना ने 2018 में बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से रचाई शादी
रुबीना की उनके पति अभिनव शुक्ला से मुलाकात का किस्सा काफी रोचक है। गणपति फेस्टिवल के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के घर पर दोनों की मुलाकात हुई थी।
रुबीना ने उस फंक्शन में एक साड़ी पहन रखी थी, जिससे उनका लुक आकर्षक लग रहा था। रुबीना को साड़ी में देखकर अभिनेता अभिनव का दिल उन पर आ गया।
फिर नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों ने 21 जून, 2018 को सात फेरे लिए।
लोकप्रियता
'बिग बॉस 14' से बढ़ी रुबीना की लोकप्रियता
रुबीना रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं। इसमें दर्शकों ने रुबीना को दिल खोलकर प्यार दिया और टॉप ट्रेंड में बनाए रखा।
इसका नतीजा ये हुआ कि रुबीना शो की विजेता बनकर बाहर निकलीं।
पर्दे पर पति अभिनव के साथ रुबीना की बॉन्डिंग ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। यह सेलेब्रिटी कपल शो के आकर्षण का केंद्र था।
'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना की फैन फॉलोइंग में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है।
बेरोजगारी
सफल होने के बावजूद रुबीना को झेलना पड़ा बेरोजगारी का आलम
सफल होने के बावजूद रुबीना को बेरोजगारी का आलम भी झेलना पड़ा। उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कहा था कि वह बेरोजगार थीं।
उन्होंने बताया था कि वह घर पर नहीं बैठना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने स्टंट पर आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
बता दें कि रुबीना ने फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। फिल्म 10 जून को ZEE5 पर आई थी।
जानकारी
धोखाधड़ी के चलते रुबीना को बेचना पड़ा था घर और गाड़ी
एक इंटरव्यू में रुबीना ने कहा था है कि उन्हें एक प्रोड्यूसर की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि अभिनेत्री को अपना घर और गाड़ी तक बेचना पड़ा था।