Page Loader
रुबीना दिलैक ने दिखाई अपनी बेटियों की पहली झलक, नाम का भी किया खुलासा; देखिए तस्वीरें
रुबीना दिलैक ने दिखाई बेटियों की पहली झलक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rubinadilaik)

रुबीना दिलैक ने दिखाई अपनी बेटियों की पहली झलक, नाम का भी किया खुलासा; देखिए तस्वीरें

Dec 27, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनेत्री हाल ही में जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। आखिरकार अब रुबीना ने अपने प्रशंसकों को अपनी दोनों बेटियों की पहली झलक दिखा दी है। इसके साथ उन्होंने उनके नाम का खुलासा किया। रुबीना ने 27 दिसंबर को दोनों बेटियों के लिए नामकरण पूजा का आयोजन किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

नोट

जीवा और एधा रखा है बेटियों का नाम

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला और दोनों बेटियों के साथ नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने अपनी बेटियों का नाम जीवा और एधा रखा है, जो आज 1 महीने की हो चुकी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह बताते हुए उत्साहित और बेहद खुश हूं कि हमारी बेटियां, जीवा और एधा आज एक महीने की हो गईंं। गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया। अपनी शुभकामनाएं भेजें।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

रुबीना दिलैक ने दिखाई बेटियों की पहली झलक