
'RRR' ने बियॉन्ड फेस्ट में रचा इतिहास, महज 98 सेकंड में बिके 932 टिकट
क्या है खबर?
फिल्ममेकर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में शानदार कमाई की थी।
राम चरण और जूनियर NTR की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया। इन दिनों 'RRR' ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में है।
अब फिल्म ने बियॉन्ड फेस्ट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, फिल्म को 9 जनवरी को TCL चीनी आईमैक्स थिएटर में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें कुल 932 लोग बैठ सकेंगे।
हैरानी वाली यह है कि 'RRR' के सारे टिकट महज 98 सेकंड में बिक गए।
RRR
'RRR' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस खबर की पुष्टि बियॉन्ड फेस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
उन्होंने लिखा, 'यह ऑफिशियल और ऐतिहासिक है। फिल्म 'RRR' ने 98 सेकंड में सारे टिकट बेच दिए। किसी भी भारतीय फिल्म की इस प्रकार की स्क्रीनिंग इससे पहले कभी भी नहीं हुई, क्योंकि इससे पहले 'RRR' जैसी कोई फिल्म बनी ही नहीं। धन्यवाद।'
सैकनिल्क के अनुसार, RRR ने भारत में 903.68 करोड़ का कारोबार किया है।
वहीं, विदेशों में इसने 221.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
98 seconds… 932 Tickets… SOLD OUT!! #RRRMovie
— RRR Movie (@RRRMovie) January 5, 2023
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 https://t.co/MpoYbPFH4K