हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित हुई 'RRR'

महान निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्मों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर हिंदी बेल्ट तक उनकी फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई 'RRR' ने भारत में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इस फिल्म के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स 2022 (HCA) में 'RRR' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित किया गया है।
HCA ने 2022 के मिडसीजन अवार्ड्स में नामांकित फिल्मों की सूची जारी की है। इस सूची में कई हॉलीवुड फिल्मों के साथ 'RRR' ने अपनी जगह बनाई है। HCA ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बुधवार को इस संबंध में जानकारी शेयर की है। यह एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसे मिडसीजन अवार्ड्स 2022 के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि 'RRR' कुछ बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों से प्रतिस्पर्धा करेगी।
मिडसीजन अवार्ड्स साल के पहले 6 महीनों में बनी उन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को दिया जाता है, जिसे अमेरिकी क्रिटिक्स द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। अब देखना है कि कौन-सी फिल्म बाजी मारती है।
फिल्म 'RRR' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी बांटी है। 'RRR' के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'इसे देखते हुए खुशी हो रही है कि 'RRR' हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में नामांकित हुई है।' सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर राजामौली के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि HCA के विजेताओं का ऐलान शुक्रवार (1 जुलाई) को किया जाना है।
Happy to see #RRRMovie nominated for Best Picture @HCACritics 🤩🤩❤️ #RRR https://t.co/i7QJshKlNR
— RRR Movie (@RRRMovie) June 28, 2022
कई हॉलीवुड फिल्मों से 'RRR' की प्रतिस्पर्धा होने वाली है। HCA ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक', रॉबर्ट पैटिनसन की 'द बैटमैन' और ऑस्टिन बटलर की फिल्म 'एल्विस' को भी नॉमिनेट किया है।
'RRR' सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली भारतीय फिल्म है। इसने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पहले दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये कमाए। 'बाहुबली 2' ने पहले दिन दुनियाभर में 217 करोड़ रुपये कमाए थे। 'RRR' महामारी के बाद 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनी। 'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म भी है। इससे पहले 'दंगल' और 'बाहुबली 2' ने यह कीर्तिमान रचा था।
फिल्म में 1920 के दशक की कहानी को फिल्माया गया है। इसमें राम चरण और जूनियर NTR भाई की भूमिका में दिखे हैं। फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इन्होंने अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम से आजादी की लड़ाई लड़ी थी। इसमें आलिया भट्ट और अजय देवगन का शानदार कैमियो भी शामिल है। 450 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनी यह फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई थी।