रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई 'RRR', फैंस ने की पायरेसी रोकने की अपील
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' की रिलीज के से पहले जितना शोर था, उतना ही हो-हल्ला इसके सिनेमाघरों में आने के बाद मचा हुआ है। फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। इससे बेशक फिल्म के निर्माताओं को अच्छा-खासा नुकसान होने वाला है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
पायरेटेड साइटों से फिल्म को धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे लोग
एक तरफ जहां फिल्म मस्ट वॉच बताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ रिलीज के चंद घंटे बाद ही इंटरनेट पर HD प्रिंट में लीक हो गई। इस खबर से फिल्म के निर्माताओं को बड़ा झटका लग सकता है। यकीनन किसी बड़ी फिल्म का ऑनलाइन लीक होना इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गहरा असर डालता है। 'RRR' फिल्मीरैप, तमिलरॉकर्स और मूवी रूल्ज नाम की पायरेटेड वेबसाइटों पर उपलब्ध है। लोग धड़ल्ले से इस फिल्म को डाउनलोड कर देख रहे हैं।
फैंस ने की फिल्म को थिएटर में देखने की गुजारिश
'RRR' के प्रशंसक लोगों से सोशल मीडिया पर गुुजारिश कर रहे हैं कि पायरेसी को बढ़ावा ना दें और फिल्म को थिएटर में ही देखने जाएं। हालांकि, इस अपील का कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है। कई लोगों ने तो यह फिल्म डाउनलोड करके देख भी ली है। फैंस ने फिल्म के निर्माताओं से पायरेसी करने वाली साइटों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से प्रशंसक बेहद निराश हैं।
ये फिल्में भी हो चुकी हैं लीक
'RRR' पायरेटेड साइटों का शिकार होने वाली पहली फिल्म नहीं है। हाल ही में प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। रणवीर सिंह की फिल्म '83' पायरेसी की भेंट चढ़ी थी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'पुष्पा' भी रिलीज होते ही ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई थी। इसके अलावा दुलकर सलमान की फिल्म 'कुरूप' और 'भीमला नायक' जैसी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई होती आई है। 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं। प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
'RRR' को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
भारतीय सिनेमा में मजबूत स्थान बनाने वाले राजामौली की फिल्म 'RRR' आज यानी 25 मार्च को सिनेमाघरों में आई है। इसे समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के किरदारों, सिनेमेटोग्राफी, स्पेशल इफेक्ट्स, भव्य सेट और किरदारों की काफी तारीफ हो रही है। इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन और मकरंद देशपांडे ने अहम भूमिका निभाई है। US प्रीमियर शो में 22 करोड़ रुपये कमाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।