
'RRR' एक्टर रे स्टीवेंसन के निधन से सकते में एसएस राजामौली, टीम ने यूं दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मार्वल की कई फिल्मों में काम कर चुके रे स्टीवेंसन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से दुनियाभर में शोक की लहर है।
58 की उम्र में स्टीवेंसन ने आखिरी सांस ली। वह निर्देशक एसएस राजामौली की ऑस्कर विजेता फिल्म 'RRR' में विलेन बने थे।
स्टीवेंसन के अचानक हुए निधन से जहां मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसक सदमे में हैं, वहीं राजामौली ने भी इस पर हैरानी जताई है।
श्रद्धांजलि
राजामौली ने यूं किया याद
स्टीवेंसन के निधन की खबर सुन राजामौली ने दिग्गज अभिनेता संग पर्दे के पीछे की तस्वीर टि्वटर पर साझा की और लिखा, 'चौंकाने वाला... इस खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा। रे सेट पर अपने साथ बहुत ऊर्जा और जीवंतता लेकर आए। उनकी मौजूदगी ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को खुश और ऊर्जा से भरपूर कर दिया। उनके साथ काम करना सचमुच आनंददायक था।'
उन्होंने लिखा, 'मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए राजामौली का पोस्ट
Shocking... Just can't believe this news. Ray brought in so much energy and vibrancy with him to the sets. It was infectious. Working with him was pure joy.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) May 23, 2023
My prayers are with his family. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/HytFxHLyZD
पोस्ट
'RRR' की टीम ने किया ये पोस्ट
टीम 'RRR' ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, रे स्टीवेंसन। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट।'
टीम ने स्टंट करते हुए टि्वटर पर उनकी एक और तस्वीर साझा कर लिखा, 'जब हम इस मुश्किल सीन की शूटिंग कर रहे थे, वह 56 साल के थे, लेकिन उन्होंने बेझिझक इस स्टंट को किया। हम 'RRR' के सेट पर आपकी यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे रे स्टीवेंसन।'
ट्विटर पोस्ट
स्टंट करते स्टीवेंसन
He was 56 years old when we were shooting this difficult scene but he did not hesitate while performing this stunt.
— RRR Movie (@RRRMovie) May 23, 2023
We will forever cherish having you on the sets of #RRR, Ray Stevenson.
Gone too soon 💔 pic.twitter.com/LdzecSIO2H
जानकारी
जूनियर एनटीआर ने भी दी श्रद्धांजलि
जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'स्टीवेंसन के निधन की खबर सुनकर चौंक गया। वह बहुत जल्दी चले गए। उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।उनकी आत्मा को शांति मिले। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़िए एनटीआर का पोस्ट
Shocked to hear about Ray Stevenson's passing. Gone too soon. It was a great experience working with him. May his soul rest in peace.
— Jr NTR (@tarak9999) May 23, 2023
My thoughts and prayers are with his family and dear ones during this difficult time.
दुखद
स्टीवेंसन के करियर की पहली भारतीय फिल्म थी 'RRR'
'RRR' में राम चरण और एनटीआर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसमें स्टीवेंसन भी अहम किरदार में दिखे थे। उन्होंने 'स्कॉट बक्सटन' नाम के एक दिग्गज खलनायक की भूमिका निभाई थी। यह उनके करियर की पहली भारतीय फिल्म थी।
उनकी मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि इटली के द्वीप इसकिया में शूटिंग के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एक्शन फिल्म 'कसिनो' की शूटिंग कर रहे थे।
लोकप्रियता
मनोरंजन की दुनिया का बड़ा नाम थे स्टीवेंसन
रे का जन्म 25 मई, 1964 को उत्तरी आयरलैंड में हुआ था। उनके पिता पायलट थे और 8 साल की उम्र में स्टीवेंसन अपने परिवार संग इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए थे।
स्टीवेंसन ने कई महत्वपूर्ण किरदार निभाए, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी।
स्टीवेंसन को मार्वल की 'थोर' फ्रेंचाइजी में वोल्स्टैग और 'वाइकिंग्स' में ओथेरे जैसी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था।
उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज 'द क्लोन वॉर्स' और 'रेबल्स' में भी अपनी आवाज दी।