जानें गोल्डन ग्लोब के बाद राम चरण ने क्यों कहा, महामारी के कुछ फायदे भी हुए
अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर इन दिनों दुनियाभर के दर्शकों के बीच छाए हुए हैं। सिर्फ दर्शक ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी दोनों सुर्खियों में हैं। इस दिनों दोनों RRR के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ लॉस एंजेलिस (LA) में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए पहुंचे हुए हैं। बुधवार को फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' के लिए संगीतकार एमएम कीरावानी को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है। इसके बाद मीडिया से बातचीत में राम चरण ने अपनी खुशी जाहिर की।
यह हमें अच्छी फिल्में बनाने की ऊर्जा देता है- राम चरण
द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में राम चरण ने कहा कि यह अद्भुत है। राम चरण ने कहा, "मेरे पास यह बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। भारत से यहां आना जो कि फिल्मों का मक्का है, और यहां सराहना मिलना हमें वापस जाकर और अच्छी फिल्में बनाने की ऊर्जा देता है।" अगर उन्हें गोल्डन ग्लोब मिलता तो वह ट्रॉफी के साथ क्या करते, यह पूछे जाने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वह उसके साथ ही सोते।
महामारी के कुछ फायदे भी हुए- अभिनेता
अभिनेता ने कहा कि वह वहां के बेहतरीन निर्देशक और टेक्नीशियन के साथ काम करना पसंद करेंगे। वह चाहेंगे कि वे लोग भी भारतीय कलाकारों के साथ काम का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि महामारी के कई नुकसान हुए और कुछ फायदे भी हुए। एक फायदा यह हुआ कि विश्व सिनेमा एक साथ आ गया है। महामारी के दौरान लोगों को सारी दुनिया की तरह-तरह की फिल्मों का अनुभव किया।
दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया पर जाहिर की खुशी
RRR को दुनियाभर के दर्शकों से मिल रही जोरदार प्रतिक्रिया पर भी राम चरण ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर आप इससे ज्यादा क्या मांग सकते हैं? इस तरह की प्रतिक्रिया देखकर आपके पास शब्द कम पड़ जाते हैं, आपका दिल भर आता है, आप गदगद होते हैं और आप कृतज्ञ होते हैं। यह हमें और बेहतर करने की जिम्मेदारी का एहसास दिलाता है।"
जल्द पिता बनने वाले हैं राम चरण
आखिर में उन्होंने कहा, "गोल्डन ग्लोब के लिए भी यह आइकॉनिक साल है। यह 80वां गोल्डन ग्लोब समारोह है। हम LA में छुटियां मनाने आते हैं। यहां गोल्डन ग्लोब के लिए आना बेहद खास है। मेरी पत्नी भी यहां हैं। यह अद्भुत है।" पिछले महीने राम चरण ने खबर साझा की थी कि उनकी पत्नी उपासना और वह जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। शादी के दस साल बाद उनके घर किलकारी गूंजने जा रही है।