जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज 'पैंथर्स' से डिजिटल जगत में कदम रख रहे निर्माता रॉनी स्क्रूवाला
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता रॉनी स्क्रूवाला कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। अब वह भी डिजिटल जगत की ओर रुख कर रहे हैं। रॉनी एक वेब सीरीज बनाने वाले हैं। देशभक्ति और जासूसी फिल्मों की कहानियों को लगातार पढ़ते रहे रॉनी की अपनी कंपनी RSVP कंपनी के बैनर तले यह पहली सीरीज भी जासूसी रोमांचक कहानियों पर आधारित होगी। खुद उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं रॉनी ने क्या कुछ कहा।
रेंसिल डिसिल्वा करेंगे सीरीज का निर्देशन
सीरीज का नाम रखा गया है 'पैंथर्स' और जानकारी के मुताबिक इसमें भारत चीन युद्ध के बाद भारत पाकिस्तान के बीच हुए दूसरे युद्ध के बीच भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के अफसरों के कारनामे दिखाए जाएंगे। इस सीरीज का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा को सौंपा गया है, जिनकी चर्चित फिल्म 'डायल 100' सीधे OTT पर रिलीज होने जा रही है। रेंसिल ने बतौर निर्देशक इससे पहले लोकप्रिय टीवी सीरीज '24' के दोनों सीजन निर्देशित किए हैं।
राजनीतिक और जासूसी थ्रिलर को देखने का तरीका बदल देगी सीरीज
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, "पैंथर्स एक राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल के खिलाफ भारत की बढ़ती जासूसी की कहानी है। यह आंखें खोलने वाली कहानी है क्योंकि यह मनोरंजक है और वास्तविकता व मनोरंजन का एक बेहतरीन मेल है। हमारे के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट कोई हो ही नहीं सकता।" उन्होंने कहा, "इसके निर्देशन के लिए रेंसिल सही व्यक्ति हैं। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो भारत में राजनीतिक और जासूसी थ्रिलर को देखने का तरीका बदल देगा।"
अगले साल शुरू होगी सीरीज की शूटिंग
रेंसिल डिसिल्वा ने कहा, "अब देश सच्ची कहानियों को गले लगा रहा है, जैसा पहले नहीं था। 'पैंथर्स' में शामिल सभी गुप्त ऑपरेशन वास्तविक जीवन में हुए हैं। यह श्रंखला रॉ एजेंसी के साहसिक कारनामों को एक श्रद्धांजलि है।" बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इसके लिए रॉनी ने अपने पुराने साथी प्रेमनाथ राजगोपालन के साथ टीम बनाई है। दोनों पहले ही 'ए थर्सडे' और 'ध्यानचंद' जैसी फिल्मों पर भी काम शुरू कर चुके हैं।
हर एपिसोड में दिखेगी अलग जासूस की कहानी
'पैंथर्स' का हर एपिसोड करीब 45 मिनट का होगा और हर एपिसोड में एक अलग जासूस की कहानी दिखाई जाएगी। पहला एपिसोड उस घटना से शुरू होगा, जिसमें राजीव गांधी के विमान का अपहरण करने की सीमा पार साजिश रची गई थी और रॉ के एजेंटों ने इसका समय रहते खुलासा करने में कामयाबी पाई थी। RSVP के बैनर तले 'सितारा', 'रश्मि रॉकेट', 'सैम मानेकशॉ', 'तेजस', 'पिप्पा', 'डिस्पैच', 'कैप्टन इंडिया', 'ककुड़ा' और 'मिशन मजनू' जैसी फिल्में पहले से निर्माणाधीन हैं।