बिग बॉस-12: सोमी को लेकर रोमिल से उनकी पत्नी करेंगी ये सवाल
बिग बॉस 12 के प्रतिभागी लगभग तीन महीने से अपने परिवार वालों से दूर हैं। ऐसे में इस बात को समझते हुए बिग बॉस घर के प्रतिभागियों को उनके परिवार वालों से मिलवा रहे हैं। इस कड़ी में कुछ घरवाले रविवार को अपने करीबी सदस्यों से मिल चुके हैं। फैमिली स्पेशल वीक में सोमवार के एपिसोड में भी आपको घरवाले अपने परिवार वालों से मिलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
रोमिल से मिलेंगी उनकी पत्नी
बिग बॉस में रविवार को घर के सदस्य अपने परिवार वालों से मिलते हुए नजर आए थे। रविवार को घर के अंदर आईं करणवीर की पत्नी जब सोमवार को घर से बाहर जाने लगेंगी तो 'केवी' काफी इमोशनल नजर आएंगे। सोमवार को रोमिल की पत्नी और बेटा उनसे मिलने के लिए घर में एंट्री लेंगे। रोमिल अपनी पत्नी को बताएंगे कि सोमी उनकी सबसे अच्छी दोस्त है तो उनकी पत्नी सवाल करेंगी कि ये तुम्हारी छोटी बहन है न?
सोमी से मिलेंगी सबा खान
बिग बॉस से बाहर हो चुकीं सबा खान भी अपनी बहन सोमी से मिलने पहुंचेगी। सबा को इतने दिन बाद देखकर सोमी भावुक हो रो पड़ेंगी, जिसके बाद सबा उन्हें चुप कराती हैं। सबा सोमी को बताएंगी कि वह बहुत अच्छा खेल रहीं है। ज़ाहिर है परिवार वालों से मिलने के बाद घरवालों का हौंसला बढ़ा हुआ दिखाई देगा। दीपिका के पति शोएब भी उनसे मिलने सोमवार को घर के अंदर पहुंचेंगे, जिन्हें देख वह खूब रोने वाली हैं।
रविवार से शुरू हुआ फैमिली स्पेशल वीक
गौरतलब है कि फैमिली स्पेशल वीक रविवार से शुरू हुआ है। रविवार को बिग बॉस लग्जरी बजट टास्क रिमोट कंट्रोल की घोषणा करते हैं। टास्क के लिए घरवालों को रूकने और फिर फास्ट फॉरवर्ड होने के लिए कहा जाता है। इसी दौरान सुरभि के भाई की एंट्री होती है। इसके तुरंत बाद दीपक के पिता घर में आते हैं। रोहित से मिलने उनकी मां भी बिग बॉस के घर रविवार को आई थीं।
श्रीसंत की बेटी ने दीपिका को कहा बुआ
रोहित की मां दीपिका से अपने बेटे की छोटे भाई की तरह ख्याल रखने के लिए कहती हैं। रविवार के ही एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भूवनेश्वरी उनसे मिलने पहुंचती हैं। इस दौरान उनकी बेटी व बेटा भी अपने पापा से मिलने आए थे। जब श्रीसंत अपनी बेटी को दीपिका से मिलवाते हैं तो उनकी बेटी उन्हें बुआ कहकर बुलाती है। दीपिका को श्रीसंंत अपनी बहन मानते हैं दोनों का रिश्ता बहुत खास है।