
विद्या की 'दो और दो प्यार' आई पसंद तो ZEE5 पर देखिए ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्में
क्या है खबर?
विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विद्या के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति जैसी कलाकर हैं।
यदि आपको यह रॉमेंटिक कॉमेडी फिल्म देखने में मजा आया या आप वीकेंड पर इसे देखने की योजना बना रहे हैं तो आप इसका स्वाद चखने से पहले ZEE5 पर मौजूद रोमांटिक कॉमेडी फिल्में भी देख सकते हैं।
चलिए विस्तार से जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
#1
'करीब करीब सिंगल'
साल 2017 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'करीब करीब सिंगल' की प्यार सी प्रेम कहानी कौन भूल सकता है।
यह फिल्म हमारे सामने 2 बड़ी उम्र के लोगों की प्रेम कहानी को लाती है। इस प्रेम कहानी को मनोरंजक बनाने के लिए निर्माता-निर्देशक ने इसमें ऑनलाइन डेटिंग, रोड ट्रिप और कॉमेडी का तड़का लगाया है।
तनुजा चंद्रा निर्देशित इस फिल्म में इरफान खान और मलयालम अभिनेत्री पार्वती तिरुवोत मुख्य भूमिकाओं में हैं।
#2
'नमस्ते इंग्लैंड'
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत 'नमस्ते इंग्लैंड' साल 2018 में रिलीज हुई थी।
निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म की कहानी एक ज्वैलरी डिजाइनर बनने की ख्वाहिश रखने वाली जसमीत (परिणीति) और उसके बॉयफ्रेंड परम (अर्जुन) के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल थी। 'नमस्ते लंदन' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे।
#3
'बरेली की बर्फी'
अश्विनी अय्यर निर्देशित 'बरेली की बर्फी' का नाम भी इस सूची में शुमार है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और राजकुमार राव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी बरेली में रहने वाली बिट्टी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके जीवन में लेखक प्रीतम विद्रोही की एक किताब पढ़ने के बाद बड़ा बदलाव आता है और उसकी जिंदगी में चिराग दुबे की एंट्री होती है।
फिल्म में आयुष्मान-कृति की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।
#4
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
आनंद एल राय निर्मित और आर.एस. प्रसन्ना निर्देशित फिल्म 'शुभ मंगल ज्याद सावधान' साल 2017 में आई 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल है।
फिल्म की कहानी समलैंगिकता पर आधारित है। इसमें आयुष्मान, जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे।
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान और जितेंद्र ने समलैंगिक व्यक्तियों का किरदार निभाया था। खास बात यह है कि फिल्म मनोरंजन करने के साथ सीख भी देकर जाती है।