रोहित शेट्टी ने कटरीना को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, ये विवाद बना वजह!
बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसकी वजह उनकी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' है। सोशल मीडिया पर हाल ही में #ShameOnRohitShetty ट्रेंड किया। इसका कारण कटरीना कैफ पर दिया गया उनका एक बयान था। हालांकि, उनके सपोर्ट में कटरीना भी आगे आईं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में अब रोहित ने इंस्टाग्राम पर कटरीना को अनफॉलो कर दिया है। आइए जानें पूरी खबर।
यहां से शुरू हुआ पूरा विवाद
दरअसल, एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रोहित से पूछा गया कि जब वह शूटिंग के दौरान मॉनीटर देख रहे थे तो उनका फोकस सबसे ज्यादा किस पर था? इसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा कि उनका ध्यान तीनों सितारों पर था। एक ब्लास्ट वाले सीन में कटरीना भी हैं। उस सीन को ध्यान से देखेंगे तो उसमें उन्होंने पलकें झपकाई थी। इसके बाद कटरीना उनके पास आईं और बोला कि क्या इसे दोबारा शूट किया जा सकता है।
कटरीना के सवाल पर रोहित ने दिया था यह जवाब
रोहित ने बताया, "इस पर मैंने कटरीना से कहा कि कोई तुम्हें देखेगा ही नहीं। तुम्हारे सामने तीन सुपरस्टार हैं और बैकग्राउंड में ब्लास्ट हो रहा है। तुम्हें यहां कोई नोटिस भी नहीं करेगा। इसके बाद मैंने उसी शॉट को फाइनल कर दिया।"
फैंस ने किया रोहित को ट्रोल तो समर्थन में आईं कटरीना
रोहित के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और #ShameOnRohitShetty जैसे ट्रेंड्स शुरू हो गए। इसके बाद कटरीना रोहित के स्पोर्ट में उतरी और कहा कि रोहित ने उन पर जो कमेंट किया उसे लेकर गलतफहमी हो गई है। उन्होंने रोहित को अच्छा दोस्त बताते हुए कहा था, "उनके (रोहित) कहने का मतलब था कि मेरे सामने तीन पुरुष है, ब्लास्ट हो रहा है, ऐसे में लोग यह नोटिस करेंगे कि मैंने आंखे झपकाई हैं।"
अब रोहित ने किया कटरीना को अनफॉलो
कटरीना का बयान आने के बाद लगा था कि यह मामला शांत हो जाएगा, लेकिन लगता है रोहित ट्रोल किए जाने की वजह से काफी परेशान हैं और शायद इसीलिए उन्होंने अब कटरीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया! इसके बावजूद कटरीना अब भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं। हालांकि, रोहित का कटरीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने का कारण यह विवाद ही है या इसकी कोई और वजह है, इसका सही कारण तो रोहित ही जानते होंगे।
'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे ये सितारे
बता दें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। रोहित शेट्टी इस फिल्म का निर्देशन किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।