'इंडियन पुलिस फोर्स' ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय सीरीज
भारतीय सिनेमा के शानदार निर्देशकों में से एक रोहित शेट्टी ने अपनी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज के साथ इस साल की धमाकेदार शुरुआत की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत सीरीज के जरिए रोहित ने अपने कॉप यूनिवर्स को और बड़ा बनाया है, जिसको दर्शकों ने खुले दिल से प्यार दिया। प्रशंसकों के प्यार का ही नतीजा है कि यह किसी भी भारतीय सीरीज का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पहला सीजन बन गया है।
सबसे ज्यादा देखा गया सीरीज का पहला सीजन
'इंडियन पुलिस फोर्स' के हाथ एक बहुत बड़ी उपलब्धि लगी है। रोहित निर्देशित सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुए किसी भी भारतीय शो का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला पहला सीजन बन गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह शो की रिलीज के महज 1 हफ्ते बाद ही हो गया है। यह दुनियाभर के 65 देशों में टॉप 10 लिस्ट पर भी ट्रेंड कर रही है। 'इंडिय पुलिस फोर्स' दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत रही है।
खुशी से झूमे रोहित शेट्टी
रोहित ने अपनी सीरीज के हाथ लगी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और प्रशंसकों का धन्यवाद दिया। निर्देशक बोले, "प्राइम वीडियो के साथ जुड़ना और भारतीय पुलिस फोर्स के साथ मिलकर सफलता की ऐसी कहानी लिखना बहुत अद्भुत रहा है। मेरे प्रशंसकों ने मेरी पुलिस फिल्मों को पसंद किया है और मुझे भारतीय पुलिस फोर्स के माध्यम से कहानी कहने और एक्शन फिल्मोग्राफी की अपनी कला को स्ट्रीमिंग की दुनिया में पहुंचाने में बहुत खुशी हो रही है।"
रोहित ने टीम को दी बधाई
रोहित ने धन्यवाद देने के साथ ही अपनी पूरी टीम को बधाई भी दी। शिल्पा शेट्टी अभिनीत सीरीज को मिल रहे प्यार के लिए आभार जताते हुए निर्देशक ने कहा, "मैं उस प्यार और सराहना से रोमांचित हूं जो शो को अब तक न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के कई अन्य देशों में प्राइम वीडियो पर मिला है। मैं इस शो को बेहद सफल बनाने के लिए अपने सभी प्रशंसकों, कलाकारों और क्रू का आभारी हूं। सभी को बधाई!"
तरण आदर्श ने किया पोस्ट:
ये सितारे हैं सीरीज में मौजूद
रोहित निर्देशित, 'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ, शिल्पा और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके साथ ही श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह, मुकेश ऋषि और ललित परिमू भी अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज 19 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी। यह अब भारत और दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें, रोहित के साथ ही इस सीरीज से सिद्धार्थ और शिल्पा ने भी OTT पर शुरुआत की है।