
'सूर्यवंशी' के बाद 'गोलमाल 5' पर काम करेंगे रोहित शेट्टी, अगले साल शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी इस समय पुलिस ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित एक और फिल्म बना रहे हैं। फिल्म का नाम है 'सूर्यवंशी', इसमें अक्षय कुमार लीड किरदार में हैं।
इसके बाद रोहित अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि रोहित की फेमस फ्रेंचाइजी 'गोलमाल' होगी।
जी हां! सही सुना आपने रोहित, 'सूर्यवंशी' के बाद 'गोलमाल 5' पर काम शुरू करेंगे।
फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
रिपोर्ट्स
अगले साल फ्लोर पर जाएगी 'गोलमाल 5'
रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स के पास 'गोलमाल 5' के लिए एक दिलचस्प स्टोरी प्लॉट है।
कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाने वाली है।
हालांकि, अभी इसकी लीड अभिनेत्री को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है पर कहा जा रहा है कि जल्द ही रोहित इसके लिए हीरोइन फाइनल कर लेंगे।
वहीं, देखने वाली बात यह भी होगी कि रोहित इसमें किस हीरोइन को कास्ट करते हैं।
बयान
'गोलमाल 5' के लिए मैं और रोहित प्रतिबद्ध- अजय
वहीं, फिल्म को लेकर अजय ने कहा है, "रोहित और मैं गोलमाल की अगले भाग के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि जैसा की मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह अनलिमिटेड फन है और मेरी पसंदीदा सीरीज़ है।"
कास्टिंग
'गोलमाल 5' में दिख सकते हैं नए कलाकार
फिल्म में कास्टिंग की बात करें तो इसमें अजय के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े के साथ अन्य कलाकार भी किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि स्क्रिप्ट को देखते हुए रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'गोलमाल 5' में कई नए कलाकारों की भी गुंजाइश है।
हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की नहीं गई है।
जानकारी
पुलिसवालों की कहानी पर फिल्में बनाने से ब्रेक लेने के मूड में रोहित- रिपोर्ट
वहीं, 'गोलमाल 5' को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि पुलिस वालों पर बैक-टू-बैक फिल्में बनाने के बाद रोहित ब्रेक लेने के मूड में हैं। ऐसे में रोहित, 'गोलमाल 5' को बनाने पर विचार कर रहे हैं।
पिछली फिल्म
'गोलमाल 4' में दिखाईं दीं थीं परिणीति चोपड़ा
'गोलमाल' का बात करें तो इसके अब तक चार पार्ट आ चुके हैं। अजय देवगन और तुषार कपूर इसके हर भाग का हिस्सा रहे हैं।
हालांकि, 'गोलमाल' के हर भाग में नई हीरोइन देखने को मिली है। लेकिन करीना कपूर, 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल 3' दोनों में नजर आईं थीं।
वहीं, पहली 'गोलमाल' में रिमी सेन नज़र आईं थीं जबकि 'गोलमाल 4' में बतौर लीड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा दिखीं थीं।