
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे रोहित सराफ, शुरू की शूटिंग
क्या है खबर?
रोहित सराफ को इन दिनों ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन की बहन के साथ फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' में देखा रहा है।
इस फिल्म ने 21 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब रोहित के हाथ कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म 'ठग लाइफ' लग गई है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म के जरिए वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाले हैं।
रिपोर्ट
रोहित ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित फिल्म 'ठग लाइफ' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण होगा।
एक सूत्र ने कहा, "रोहित निर्देशक मणिरत्नम और अभिनेता कमल हासन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। यह पहली बार होगा, जब वे मणिरत्नम और कमल से मिलने वाले हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उनका किरदार कहानी में नया मोड़ लाएगा।"
ठग लाइफ
इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'ठग लाइफ' के निर्देशन की कमान मणिरत्नम ने संभाली है। फिल्म में दुलकर सलमान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
'ठग लाइफ' एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रोहित जल्द फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।