Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी (तस्वीर: ट्विटर/@DharmaMovies)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म 

Jul 28, 2023
04:33 pm

क्या है खबर?

करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 28 जुलाई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के पहले दिन 8-10 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। अब खबर है कि सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 

फिल्म में नजर आए रहे हैं ये कलाकार 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सितंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। फिल्म की कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखी है। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे, भारती सिंह, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और वरुण धवन ने भी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।