Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': करण जौहर ने करवाई रॉकी-रानी के परिवार से मुलाकात

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': करण जौहर ने करवाई रॉकी-रानी के परिवार से मुलाकात

May 25, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में है। 25 मई को करण अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर कुछ देर पहले उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर और आलिया का फर्स्ट लुक साझा किया है। रॉकी और रानी से मिलने के बाद अब करण ने उन दोनों के परिवार से मुलाकात करवाई है।

करण

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 

करण ने गुरुवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें रॉकी और रानी के परिवार को झलक देखने को मिल रही है। इसके कैप्शन में करण ने लिखा, 'मिलिए रंधावा और चटर्जी से। इस कहानी के दो परिवार। परिवार की ताकत प्यार की तकदीर तय करेगी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ इसका और हिस्सा बनें।' इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें