
बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत के ये बड़े चेहरे MTV Roadies के रह चुके हैं कंटेस्टेंट
क्या है खबर?
भारतीय टेलीविजन के इतिहास में कई रियलिटी शोज बन चुके हैं। इन शोज में से युवाओं का सबसे चहेता शो हैं रोडीज। रोडीज, का इस समय 16वां सीजन प्रसारित हो रहा है।
'रोडीज' के इस नए सीज़न में जूरी मेंबर के तौर पर हॉकी प्लेयर संदीप सिंह, रणविजय सिंघा, प्रिंस नरूला, निखिल चिन्प्पा, नेहा धूपिया और रफ्तार दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में जिन्हें इस शो के बाद फेम मिला।
#1
'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुके हैं प्रियांक शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है प्रियांक शर्मा का।
प्रियांक, रोडीज के 14वें सीजन का हिस्सा रहे थे। इस सीजन में वह फाइनल तक पहुंचे थे।
रोडीज के बाद प्रियांक, 'बिग बॉस सीज़न 11' में भी नजर आए थे। प्रियांक, रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' का भी हिस्सा रह चुके हैं।
हाल ही में प्रियांक ने हिना खान के साथ अर्जित सिंह के वीडियो के लिए शूट भी किया है।
#2
वीजे बानी को रोडीज से मिली अपार सफलता
वीजे बानी भी रोडीज का हिस्सा रह चुकी हैं।
बानी, रोडीज के सीज़न 4 की फर्स्ट रनर-अप थीं। उनके साहसिक और बोल्ड एटीट्यूड की वजह से वह रोडीज की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक हैं। बानी, 'रोडीज' होस्ट भी कर चुकी हैं।
बानी, 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4', 'बिग बॉस 4' जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इस समय वह अपने डिजिटल शोज और फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बानी का इंस्टाग्राम पोस्ट
#3
सीजन आठ की फाइनिलस्ट रही थीं पूजा
पूजा संदीप सेजवाल एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंंने अपने करियर की शुरुआत रोडीज से ही की थी।
पूजा, ने रोडीज के सीजन आठ में भाग लिया था। इसमें पूजा फाइनलिस्ट रहीं थीं। रोडीज के तुरंत बाद पूजा ने टेलीविजन में 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' में डेब्यू किया था।
इसके अलावा पूजा कई और बड़े शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
इस समय पूजा, 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग की बहन का किरदार निभा रही हैं।
#4
टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं रोडीज विनर आंचल खुराना
रोडीज के सीज़न आठ की विजेता रहीं आंचल खुराना भी आज टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं।
आंचल, रोडीज के बाद जी टीवी के सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन' में चारू के किरदार में दिखाईं दीं थीं। अपने पहले ही सीरियल से आंचल ने लोगों के बीच अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली थी।
आंचल इसके अलावा 'सावधान इंडिया', 'सरोजिनी-एक नई पहल', 'जिंदगी की महक' और 'रूप' जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
#5
रोडीज के विजेता रह चुके हैं आयुष्मान खुराना
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने रोडीज से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
आयुष्मान, रोडीज के दूसरे सीजन के विजेता रहे थे।
आयुष्मान ने 20 साल की उम्र में रोडीज का खिताब जीता था। रोडीज के बाद आयुष्मान ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'म्यूजिक का महामुकाबला' जैसे कई होस्ट शो किए। इस समय आयुष्मान सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं।
पिछले साल उनकी फिल्में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट