
गौरव तनेजा के साथ तलाक की खबरों के बीच ऋतु राठी ने साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ 'फ्लाइंग बीस्ट' पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव शादी के 8 साल बाद अपनी पत्नी ऋतु राठी से तलाक लेने वाले हैं।
बीते दिन यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, वहीं अब ऋतु ने गौरव से अलग होने की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
वीडियो
गौरव पर है ये आरोप
सोशल मीडिया पर ऋतु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज से अपने रिश्ते पर बात करती नजर आ रही हैं। अब ऋतु ने पुष्टि की कि वह वास्तव में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से सलाह मांगती हुई महिला थी।
खबर है कि गौरव पर आरोप है कि उन्होंने ऋतु को धोखा दिया है और उनका अपमान किया है। अब ऋतु ने लोगों से आग्रह किया कि वे उनके रिश्ते के बारे में कुछ न कहें।
बयान
ऋतु और गौरव के बीच हुई थी बहस
ऋतु ने बताया कि उनके और गौरव के बीच एक छोटी बहस हुई थी। उन्होंने कहा, "पति-पत्नी के बीच एक छोटी सी बात हुई। उसे लगा कि वह सही है, मुझे लगा कि मैं सही हूं। वह जिद्दी हो गया और मैं भी जिद्दी हो गई, लेकिन क्या अब आप मुझे बताएंगे कि वह किस तरह का आदमी था? मैं उस आदमी को अंदर से जानती हूं।"
ऋतु-गौरव ने 2016 में शादी रचाई थी। दोनों 2 बेटियों के माता-पिता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ritu Rathee released a video amid divorce rumors with Flying Beast, aka Gaurav Taneja.
— Sann (@san_x_m) September 30, 2024
They literally built their careers by exposing their lives on social media, and now they blame society for discussing them. You chose this life, now deal with it. 😐#RituRathee #GauravTaneja pic.twitter.com/sTJgC3Jab4