बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे ऋषि कपूर, 'झूठा कहीं का' में आएंगे नजर
क्या है खबर?
अभिनेता ऋषि कपूर लंबे समय से अपनी बीमारी का इलाज न्यूयॉर्क में करवा रहे हैं। ऋषि इस समय कैंसर फ्री हो चुके हैं और अपनी इससे तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
बीमारी की वजह से ऋषि बड़े पर्दे से लगभग एक साल से दूर हैं। कहा जा रहा है कि ऋषि, अगस्त या सितंबर में भारत वापस लौटने वाले हैं।
इन्हीं सबके बीच ऋषि बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म
'झूठा कहीं का' में दिखाई देंगे ऋषि
जी हां, ऋषि, 'झूठा कहीं का' में नजर आने वाले हैं।
फिल्म को स्मीप कांग डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इसेे दीपक मुकुत प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस कॉमेडी फिल्म में ओम्कार कपूर, सनी सिंह, जिम्मी शेरगिल, लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं।
यकीनन लंबे समय बाद ऋषि को बड़े पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा।
जानकारी
'मुल्क' में आखिरी बार आए थे नजर
बता दें कि ऋषि आखिरी बार अनुभव सिन्हा की 'मुल्क' और नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल की 'राजमा चावल' में नजर आए थे। 'मुल्क' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म में ऋषि के साथ तापसी पन्नू भी नजर आईं थीं।
रिपोर्ट्स
सितंबर में भारत वापस लौटेंगे ऋषि
बता दें कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि ऋषि इसी साल अप्रैल में भारत लौटने वाले हैं।
फिर हाल ही में एक और रिपोर्ट सामने आई है कि ऋषि इसी साल सितंबर में लौटने वाले हैं।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि, नीतू के साथ सितंबर में स्वदेश लौटने वाले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया था कि ऋषि तेजी से अपनी बीमारी से रिकवरी कर रहे हैं और जल्द भारत लौटेंगे।
फैमिली
पापा से मिलने जाते रहते हैं रणबीर
समय-समय पर रणबीर अपने पापा ऋृषि से मिलने जाते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं जिसमें वह ऋषि, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रिदिमा साहनी और भारत साहनी नजर आए थे।
ऋषि से मिलने अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय भी हाल ही में न्यूयॉर्क पहुंचे थें।
बता दें कि न्यूयॉर्क में फैमिली के साथ समय बिताकर आलिया के साथ रणबीर सोमवार को भारत लौट आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
कपूर और बच्चन परिवार एक साथ
[More Pictures] Famjam in New York ❤ #RanbirKapoor pic.twitter.com/Xowp9RVLzF
— RanbirKapoorUniverse (@RanbirKUniverse) June 24, 2019
जानकारी
फैन्स को ऋषि के भारत लौटने का इंतजार
फैन्स को ऋषि के बेसब्री से भारत लौटने का इंतजार है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो वह सितंबर में भारत लौट आएंगे। ऐसे में हम ऋषि को फिर से फिल्मों में जल्द अभिनय करते देखेंगे