फिल्म 'कांतारा 2' की रिलीज से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी आई सामने, शूटिंग जल्द होगी खत्म
क्या है खबर?
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान स्थापित किए थे और फिल्म को लोगों ने ऑस्कर तक का दावेदार बता दिया था।
'कांतारा' की सफलता के बाद ऋषभ ने 'कांतारा' के प्रीक्वल 'कांतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1'की घोषणा की थी, जिससे उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है।
अब फिल्म की रिलीज से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट
2025 में रिलीज हो सकती है फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
ऋषभ और उनकी टीम ने बाहरी हिस्से को पूरा कर लिया है, वहीं अब केवल 15 से 20 दिन में अंदर की शूटिंग पूरी हो जाएगी। फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।
फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा है कि होम्बले फिल्म्स और ऋषभ का लक्ष्य 2025 की गर्मियों में 'कांतारा 2' को बड़े पर्दे पर लाना है।
कांतारा 2
बड़े बजट के साथ भव्य स्तर पर हो रहा निर्माण
'कांतारा ए लीजेंड: चैप्टर 1' की कहानी पंजुरली देव और गुलिगा देव के इर्द-गिर्द घूमेगी।
सूत्र का कहना है कि फिल्म प्राचीन काल से प्रेरणा लेकर पंजुरली देव और गुलिगा देव दोनों की उत्पत्ति पर प्रकाश डालेगी। ऐसे में दर्शकों को इन दोनों देवताओं के समावेश के साथ एक अनूठा सिनेमाई अनुभव देखने को मिलेगा।
कहा जा रहा है कि पहला भाग 16 करोड़ में बना था तो दूसरे के बजट दोगुना है।