
'कांतारा: चैप्टर 1' की रिलीज तारीख का ऐलान, प्रशंसक बोले- हो गई दूसरी ब्लॉकबस्टर तैयार
क्या है खबर?
छोटे बजट में बनी दक्षिण भारतीय फिल्म 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म को मिली इतनी बड़ी सफलता से हर कोई हैरान था। इस फिल्म ने ऋषभ शेट्टी को रातों-रात स्टार बना दिया था।
फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों के अभिनय तक की जमकर तारीफ हुई थी।
अब ऋषभ अपनी इस फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं, जिसकी रिलीज तारीख भी सामने आ गई।
फिल्म पर्दे पर कब आएगी, आइए जानते हैं।
आगाज
अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'कांतारा' दुनियाभर में 2 अक्टूबर, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस घोषणा ने दर्शकों को खुश कर दिया है। हालांकि, कुछ फिल्म के देर से रिलीज होने की वजह से निराश भी हो गए हैं।
एक ने लिखा, 'ये बहुत लंबा इंतजार है ऋषभ शेट्टी। प्लीज इसे पहले रिलीज कर दीजिए।' एक ने लिखा, 'जल्दी सिनेमाघरों में आओ और फिर से कमाई के रिकॉर्ड तोड़ो।'
कुछ ने कमेंट किया कि दूसरी ब्लाकबस्टर तैयार हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का पोस्टर
𝐓𝐇𝐄 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 𝐇𝐀𝐒 𝐀𝐑𝐑𝐈𝐕𝐄𝐃 🔥
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) November 17, 2024
𝐓𝐇𝐄 𝐃𝐈𝐕𝐈𝐍𝐄 𝐅𝐎𝐑𝐄𝐒𝐓 𝐖𝐇𝐈𝐒𝐏𝐄𝐑𝐒 🕉️#KantaraChapter1 Worldwide Grand Release on 𝐎𝐂𝐓𝐎𝐁𝐄𝐑 𝟐, 𝟐𝟎𝟐𝟓.#KantaraChapter1onOct2 #Kantara @shetty_rishab @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @ChaluveG… pic.twitter.com/KLyXbj3CUj
फिल्म
'कातांरा: चैप्टर 1' में दिखेगी अनोखी दुनिया
'कांतारा' 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज 16 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी। इसके लेखक भी ऋषभ ही थे और फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
'कांतारा: चैप्टर 1' में भी एक बेहद भव्य और अद्भुत दुनिया देखने को मिलेगी। इसमें 'कांतारा' से पहले की घटनाओं को दिखाया जाएगा। ऐसी कहानी और सेट दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।