'कांतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, बनेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज
क्या है खबर?
पैन इंडिया फिल्म 'कांतारा' से देशभर में लोकप्रिय हुए ऋषभ शेट्टी एक बार फिर चर्चा में हैं। एक तरफ वह 'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं तो इसकी रिलीज से पहले ही उनकी नई फिल्म का ऐलान भी हो गया है।
इसके लिए उन्होंने निर्माता संदीप सिंह से हाथ मिलाया है। वे फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म से ऋषभ का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
फिल्म
फिल्म के लिए निर्देशक की पहली पसंद थे ऋषभ
संदीप इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले हैं। उनका कहना है कि यह फिल्म बेहद भव्य होगी और इसके लिए उनकी पहली पसंद ऋषभ ही थे।
उधर ऋषभ ने कहा कि जैसे ही संदीप ने उनसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया, उन्होंने फौरन इसके लिए रजामंदी दे दी।
संदीप पिछली बार 'मैं अटल हूं' लेकर आए थे। वह 'मैरी कॉम', 'सरबजीत', 'अलीगढ', 'पीएम नरेंद्र मोदी' और अमिताभ बच्चन की 'झुंड' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Our Honour & Privilege, Presenting the Epic Saga of India’s Greatest Warrior King – The Pride of Bharat: #ChhatrapatiShivajiMaharaj. #ThePrideOfBharatChhatrapatiShivajiMaharaj
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) December 3, 2024
This isn’t just a film – it’s a battle cry to honor a warrior who fought against all odds, challenged… pic.twitter.com/CeXO2K9H9Q
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे ऋषभ
ऋषभ पिछली बार फिल्म 'कांतारा' में नजर आए थे और छोटे बजट में बनी उनकी इस कन्नड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था। इस फिल्म के लिए ऋषभ को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
अब वह इसका प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 2' ला रहे हैं, जो दुनियाभर में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी।
इसके अलावा ऋषभ फिल्म 'जय हनुमान' में भी नजर आएंगे। राम चरण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।