कार्टून नेटवर्क हो रहा बंद? जानिए क्यों सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #RIPCartoonNetwork तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसे लोगों ने ट्वीट किया है और कर रहे हैं। खबर बनाने से पहले तक यह एक्स पर पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा था। इस हैशटैग के साथ दावा किया गया कि कार्टून चैनल कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है। जैसे ही यह चर्चा साेशल मीडिया पर तेज हुई, लोग बेहद भावुक हो गए। अब इस ट्रेंड के पीछे की असली सच्चाई क्या है, यहां जान लीजिए।
कैसे शुरू हुआ सिलसिला?
एक्स पर यह चर्चा है कि बचपन में रंग भरने वाले कार्टून नेटवर्क अब टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा, जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर एनिमेशन वर्कर्स इग्नाइटेड नाम से एक यूजर ने सबसे पहले ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'कार्टून नेटर्वक बंद हो रहा है! एनिमेशन के लिए क्या दांव पर लग रहा है, इसके बारे में लोगों तक बात जरूर पहुंचाएं। अपने पसंदीदा कार्टून नेटवर्क शो को #RIPCartoonNetwork लिखकर ट्वीट करें।'
ये है यूजर का पोस्ट और वीडियो
बंद होने की वजह भी बताई
इस ट्वीट के साथ एक एनिमेटेड वीडियो भी लगाया गया है, जिसमें बताया गया कि कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है, क्योंकि बाजार में कई नए एनिमेशन स्टूडियो आ गए हैं। अब कार्टून नेटवर्क के कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इस स्टूडियो ने एनिमेशन से जुड़े कई प्रोजेक्ट बंद कर दिए। कंपनी ने कई कर्मचारियों को निकाल भी दिया है। इस पोस्ट और वीडियो के वायरल होने के बाद एक्स पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड करने लगा, जिससे लोग बेहद आहत हैं।
भावुक होक गए लोग
एक यूजर ने लिखा, 'बड़े दुख की बात है कि सबके बचपन से जुड़ा कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। इसे अलविदा कहना बहुत मुश्किल है। उन खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।' एक ने लिखा, 'ये एक सदी का अंत है। कार्टून नेटवर्क के कार्यक्रमों ने हमारा बचपन बनाया था।' एक ने लिखा, 'बचपन की सबसे प्यारी यादों को अलविदा कहना बहुत कठिन है। कार्टून नेटवर्क स्टूडियो आपको हमेशा याद करेंगे। इतिहास का यह हिस्सा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।'
कार्टून नेटवर्क को अलविदा कहना बेहद कठिन
अब सच्चाई भी जान लीजिए
बता दें कि एक्स पर लाखों पोस्ट वाले इस हैशटैग में कोई सच्चाई नहीं है। इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है, बल्कि जिस यूजर ने वो पोस्ट किया, वो एनिमेटर यूनियन से जुड़ा है, जो #RIPCartoonNetwork नाम से पोस्ट करके सिर्फ ये जताना चाहता है कि एनिमेशन इंडस्ट्री कितनी चुनौतियों का सामना कर रही है। लोगों ने उसकी अपील को ठीक से नहीं समझा और सोचा कि कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है।
2022 में भी उड़ी थी ऐसी अफवाह
कार्टून नेटवर्क के बंद होने की अफवाह अक्टूबर, 2022 में भी उड़ी थी। यह हॉलीवुड के चर्चित स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स की कंपनी है। डिस्कवरी से विलय होने के बाद वार्नर की बाकी कंपनियों की तरह कार्टून नेटवर्क का भी बुरा दौर चल रहा है। CEO के फैसलों से दर्शक और एनिमेशन इंडस्ट्री के लोग नाराज हैं। कार्टून नेटवर्क के लिए यह बेशक नाजुक समय है, लेकिन ये बंद नहीं होने जा रहा, क्योंकि इसकी नई प्रोग्रामिंग पर काम जारी है।