रिहाना ने गले में पहनी हीरों से जड़ित घड़ी, कीमत 5 करोड़ रुपये से भी अधिक
क्या है खबर?
हॉलीवुड पॉप स्टार और गायिका रिहाना इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वो जल्द दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।
इस बीच रिहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह गले में हीरों से जड़ी एक घड़ी पहने दिखाई दीं।
हाल ही में रिहाना ने पेरिस फैशन वीक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थीं, जहां बॉयफ्रेंड A$AP रॉकी संग नजर आईं।
इस दौरान उनकी घड़ी ने सबका ध्यान खींच लिया।
घड़ी
जैकब एंड कंपनी की है यह घड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना की इस घड़ी की कीमत लगभग 5.7 करोड़ रुपये है। यह जैकब एंड कंपनी की घड़ी है।
ब्रांड के अनुसार, यह घड़ी करीब 368 हीरों से जड़ित है।
रिहाना ने इस लुक को डायमंड नेकलेस संग पूरा किया था।
रिहाना कई ग्रैमी और बिलबोर्ड म्यूजिक पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
निजी जिंदगी की बात करें तो जनवरी, 2020 में रिहाना और रॉकी के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं, तब से दोनों साथ हैं।