LOADING...
रिहाना के पिता रोनाल्ड फेंटी का निधन, कुछ साल पहले गायिका ने किया था केस
पॉप स्टार रिहाना के पिता का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@badgalriri)

रिहाना के पिता रोनाल्ड फेंटी का निधन, कुछ साल पहले गायिका ने किया था केस

Jun 01, 2025
11:36 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों के लिए ही 31 मई का दिन अच्छा नहीं रहा। एक ओर जहां लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता ने 84 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, वहीं पॉप गायिका रिहाना के पिता रोनाल्ड फेंटी भी चल बसे। उन्होंने 70 की उम्र में दुनिया छोड़ दी। रिहाना अपने पिता के निधन से काफी आहत हैं। प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दुखद

पिछले कुछ समय से बीमार थे गायिका के पिता

रिहाना के पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। उन्होंने लॉस एंजिल्स में आखिरी सांस ली। उनकी मौत का आधिकारिक कारण अभी तक नहीं बताया गया है। स्टारकॉम नेटवर्क न्यूज के अनुसार, परिवार के सदस्य उनके जीवन को याद करने के लिए केलिफोर्निया में एकत्र हुए हैं। कुछ दिन पहले रिहाना के छोटे भाई रजाद फेंटी को सीडर-सिनाई मेडिकल सेंटर में देखा गया था। कहा जा रहा है कि वह अपने बीमार पिता से आखिरी बार मिलने पहुंचे थे।

श्रद्धांजलि

बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने दी श्रद्धांजलि

रिहाना की ओर से पिता के निधन पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन देश की प्रधानमंत्री मिया मोटली ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया। उन्होंने लिखा 'हमारी राष्ट्रीय नायिका रॉबिन रिहाना फेंटी के पिता के निधन पर बारबाडोस की जनता और सरकार की तरफ से गहरी संवेदनाएं। रोनाल्ड फेंटी सिर्फ एक पिता नहीं, बल्कि बारबाडोस की धरती के सपूत भी थे, जिनकी जिंदगी ने इस देश की जिद और जज्बे को दर्शाया।'

रिश्ता

उतार-चढ़ाव भरा रहा पिता के साथ रिहाना का रिश्ता

रिहाना और उनके पिता के बीच रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा। रोनाल्ड को शराब और नशीली दवाओं की लत थी, जिसके कारण उनके और रिहाना के बीच तनाव और दूरियां रहीं। रिहाना 14 साल की थीं, जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ था। रिहाना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हमरा रिश्ता थोड़ा जटिल था, क्योंकि एक तरफ आप अपने पिता का हिस्सा होते हैं, लेकिन फिर वो कुछ ऐसा कर देते हैं, जो समझ से बाहर होता है।"

केस

रिहाना ने पिता पर केस भी किया

हालांकि,साल 2012 में ओपरा विनफ्रे को दिए एक इंटरव्यू में रिहाना ने बताया था कि उन्होंने और उनके पिता ने अपने रिश्ते को सुधार लिया था। उन्होंने कहा था, "मेरे पिता ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, जितना बुरा उन्होंने मेरी मां के साथ किया, उतना बुरा कभी मेरे साथ नहीं किया। मुझे इसे समझना और स्वीकार करना पड़ा, तभी मैं उनके साथ फिर से जुड़ पाई।" बावजूद इसके साल 2019 में रिहाना ने अपने पिता पर केस भी किया था।

मामला

कोर्ट तक पहुंच गई रिश्ते की कड़वाहट

रिहाना का आरोप था कि रोनाल्ड ने 'फेंटी एंटरटेनमेंट' नामक एक कंपनी शुरू करके उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया था, जिससे लोगों को यह भ्रम हुआ कि यह कंपनी रिहाना के प्रसिद्ध 'फेंटी' ब्रांड से संबंधित है। हालांकि, पिता की बीमारी की खबर आते ही पूरा परिवार उनके पास पहुंच गया। अब रोनाल्ड की मौत ने उन तमाम विवादों को पीछे छोड़ दिया है, जो कभी इस परिवार में फूट का कारण थी अब बस रह गई हैं यादें।