ग्रैमी विजेता रिकी केज को व्हाइट हाउस में किया गया आमंत्रित, प्रधानमंत्री मोदी का करेंगे स्वागत
प्रसिद्ध संगीतकार रिकी केज ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। 3 बार ग्रैमी विजेता रहे चुके रिकी को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें रिकी भी हिस्सा लेंगे। इस राजकीय रात्रिभोज के लिए आधिकारिक निमंत्रण मिलने के बाद से रिकी बेहद उत्साहित हैं और अब उन्होंने इसके बारे में बात की है।
ऐसी थी रिकी की प्रतिक्रिया
इंडिया टुडे के साथ एक विशेष बातचीत में रिकी ने बताया कि जब उन्हें व्हाइट हाउस में आमंत्रित किए जाने के बारे में पता चला तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। रिकी ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत ही आश्चर्यजनक था क्योंकि मैं इन दिनों अपने कार्यक्रम के लिए अमेरिका में आया हुआ हूं। मुझे महासभा के अध्यक्ष की ओर से UN गुडविल एंबेसडर का दर्जा दिया गया है। यह मेरे लिए बेहद ही रोमांचक क्षण था।"
यहां देखें रिकी को मिला आमंत्रण
UNCCD एंबेसडर हैं रिकी
रिकी ने आगे कहा, "मैं UNCCD (यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन) के साथ एंबेसडर हूं। यह भूमि क्षरण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में है।" उन्होंने कहा, "इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने हर लैंड, हर लाइफ नाम से एक अभियान शुरू किया है। यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि जलवायु परिवर्तन और भूमि क्षरण महिलाओं को कैसे प्रभावित करता है। यह अभियान मेरे दिल के काफी करीब है।"
यहां देखें पोस्ट
ग्रैमी जीतने के बाद प्रधानमंत्री से की थी मुलाकात
रिकी ने 2022 में ग्रैमी जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "ग्रैमी जीतने के बाद प्रधानमंत्री से बधाई संदेश प्राप्त करना अद्भुत था। 2022 में मेरी उनसे बातचीत हुई थी। प्रधानमंत्री के साथ मेरी पहली मुलाकात में ही उन्होंने देख लिया था कि मैं जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के मुद्दों को लेकर बहुत भावुक हूं। मैं अब तीसरी बार संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुति दे रहा हूं।"
2015 में मिला था रिकी को पहला ग्रैमी
रिकी ने अपने संगीत करियर की शुरुआत बेंगलुरु स्थित रॉक बैंड एंजल डस्ट से की थी, जिसमें वह कीबोर्डिस्ट थे और उन्होंने संगीत किसी ने सीखा नहीं है। रिकी ने अपना पहला ग्रैमी 2015 में 'विंड्स ऑफ समसारा' एल्बम के लिए जीता था। इसके बाद 2022 में उन्हें एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ ग्रैमी मिला था। इस साल रिकी ने अपनी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अपने नाम किया।