Page Loader
ऋचा चड्ढा मां बनने को उत्साहित,  दिल खोलकर की पति अली फजल की तारीफ 
प्रेग्नेंसी के दौरान कैसे 'हीरामंडी' का प्रचार कर रही हैं ऋचा चड्ढा? (तस्वीर: एक्स/@RichaChadha)

ऋचा चड्ढा मां बनने को उत्साहित,  दिल खोलकर की पति अली फजल की तारीफ 

लेखन पलक
Apr 14, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जिस भी किरदार को निभाती हैं, उसमें जान डाल देती हैं। अपनी इस काबिलियत के चलते सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री जल्द ही अपनी असल जिंदगी में एक नई जिम्मेदारी निभाती नजर आएंगी। दरअसल, ऋचा और अली फजल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ऐसे में इसे लेकर उनके प्रशंसकों के साथ ही अभिनेता और अभिनेत्री भी काफी उत्साहित हैं। हाल ही में ऋचा ने अपने नए सफर को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

उत्साह

तनाव नहीं लेना चाहतीं ऋचा चड्ढा   

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में ऋचा बोलीं, "अली और मैं जो भी करते हैं, हम बहुत मधुरता के साथ करते हैं। हम दोनों अपनी जिंदगी के इस नए चरण के लिए उत्साहित हैं। मैंने अपनी मां को मेरे छोटे भाई को जन्म देते और 40 दिनों में काम पर वापस जाते देखा है।" उनके अनुसार, उन्होंने अपने परिवार की महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद वापस उनकी जिंदगी जीते देखा है। ऐसे में वह तनाव नहीं लेना चाहतीं।

प्रचार

प्रेग्नेंसी के दौरान प्रचार को आसान बना रहा टीम का साथ-ऋचा

जब ऋचा से पूछा गया कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान 'हीरामंडी' का प्रचार कैसे कर रही हैं तो वह बोलीं, "मुझे लगता है कि मैं दोनों चीजें अच्छे से कर पा रही हूं। जब हम जनवरी में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में गए थे तो केवल अली और मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में पता था। अब मेरे साथी कलाकारों को यह जानकारी है तो वे मेरा ध्यान रखते हैं।" उनके मुताबिक सबको पता होने से उनका सफर आसान हो गया है।

सुझाव

मिलती हैं अनचाही सलाह- ऋचा

ऋचा ने यह भी कहा कि जैसा अन्य गर्भवती महिलाओं की तरह लोग उन्हें भी सलाह देते हैं। वह हंसते हुए बोलीं, "जब आप गर्भवती होती हैं, तो यह हर जगह से आपको अनचाही सलाह मिलती हैं। हर किसी ने किसी न किसी तरह से इसका अनुभव किया है या उनके परिवार में ऐसा हुआ है। प्रेग्नेंसी के दौरान हर किसी के पास इस तरह के अनुभव होते हैं, जिन्हें वे साझा करते हैं।"

तारीफ

ऋचा ने बांधे अली की तारीफों के पुल

ऋचा ने बताया कि अली बहुत ही शांत-स्वभाव के हैं और वह हमेशा उनकी देखभाल करते हैं। अभिनेत्री बोलीं, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अली जैसा साथी मिला। अली एक चरित्रवान व्यक्ति हैं और मेरी तरह ही घर के मुद्दों में शामिल रहते हैं। अब जब उनका खुद का परिवार होने जा रहा है तो वह बहुत उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार पिता बनेंगे।" ऋचा अक्सर अली की तारीफ करती दिखती हैं।

वेब सीरीज

'हीरामंडी' में नजर आएंगी ऋचा 

'हीरामंडी' के जरिए संजय लीला भंसाली OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसके जरिए निर्देशक तवायफों के प्यार, ताकत, आजादी और शान ओ शौकत की कहानी पर्दे पर दिखाते नजर आएंगे। सीरीज में ऋचा के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके जरिए फरदीन खान 14 साल बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।