फिल्म के सेट पर दमघोंटू माहौल पर बोलीं ऋचा चड्ढा- ऐसे लोग कहीं नहीं पहुंचते
ऋचा चड्ढा अपनी फिल्मों के शानदार चुनाव से अपनी पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'फुकरे 3' की सफलता का जश्न मना रही हैं। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में नजर आएंगी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी समेत कई अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं। अब एक बातचीत में ऋचा ने बताया कि इनके साथ काम करना शानदार रहा, लेकिन वह कई गैरपेशेवर महिलाओं के साथ काम कर चुकी हैं।
नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं ऐसे लोग- ऋचा
न्यूज 18 से बातचीत में ऋचा ने कहा कि अगर किसी में असुरक्षा की भावना है, तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वह महिला है या पुरुष। उन्होंने कहा, "कुछ लोग होते हैं जो बहुत असुरक्षित महसूस करते हैं। वे अपने लुक को लेकर भी पागल होते हैं। वे आपका नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। वे अपनी लाइनें भूल जाएंगे जब आप फ्लो में हैं, वे लाइट के बीच में आ जाएंगे।"
एक महिला ने की थी ऋचा को नीचा दिखाने की कोशिश
बॉलीवुड में महिलाओं के किरदार मुख्यत: ग्लैमर के लिए होते हैं। ऋचा का मानना है कि भले ही इसे लेकर अब बदलाव आ रहा है, लेकिन यह बहुच धीमा बदलाव है। उन्होंने कहा कि एक फिल्म में उन्हें कमतर महसूस कराया गया था, क्योंकि वह एक महिला कलाकार हैं। हैरानी वाली बात यह है कि उनके साथ ऐसा एक साथी महिला ने किया था। ऋचा का मानना है कि ऐसी मानसिकता का लैंगिकता से कोई संबंध नहीं है।
महिलाएं भी होती हैं महिला विरोधी- ऋचा
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि महिलाएं, पुरुषों जितनी महिला विरोधी हो सकती हैं और पुरुष, महिलाओं जितने नारीवादी हो सकते हैं। इसका आपकी लैंगिकता से कोई संबंध नहीं है।" ऋचा ने आगे कहा है कि यह प्राकृतिक नहीं होता कि आप महिला हैं तो आप नारीवादी होंगी। मैं बहुत से दमघोंटू सेट पर दमघोंटू कलाकारों, निर्माताओं, निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हूं। वे लोग आज कहीं नहीं हैं, क्योंकि ऐसी बातें आपको कहीं लेकर नहीं जातीं।
प्रशंसकों को ऋचा के इन प्रोजक्ट का इंतजार
'फुकरे 3' के बाद प्रशंसकों को ऋचा की 'हीरामंडी' का इंतजार है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज से उनका पहला लुक सामने आ चुका है। वह हॉलीवुड फिल्म 'आइना' का हिस्सा हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगे। उनकी और अली फजल की शादी की डॉक्युमेंट्री 'रिअलिटी' का भी प्रशंसकों को इंतजार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल अली और ऋचा ने लखनऊ में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों की मौजूदगी में शादी की थी। अब अली और ऋचा की शादी की डॉक्यूमेंट्री 'RiAlity' दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर आएगी।