LOADING...
ऋचा चड्ढा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
ऋचा चड्ढा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट (तस्वीर: इंस्टा/@therichachadha)

ऋचा चड्ढा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

Jan 23, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर फिल्म दर फिल्म सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर फिल्म दर फिल्म सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक भूमिकाएं निभाई हैं। अब ऋचा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।

information

कोरोना वैक्सीन के निर्माण पर भी बन रही फिल्म 

गौरतलब है कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के जरिए कोरोना वॉरियर के असली संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश करेंगे। यह फिल्म 11 भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। ऋचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द 'गर्ल्स विल गर्ल्स' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा वह 'फुकरे 3' का हिस्सा हैं।