
ऋचा चड्ढा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, कोविड की दूसरी लहर पर आधारित होगी आगामी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अभिनेत्री कोविड की दूसरी लहर के दौरान संकट की सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्म में दिखेंगी। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा।
ऋचा ने कहा, "यह उन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जो सभी ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखीं। नुकसान और निराशा तो थी, लेकिन एक उम्मीद भी थी। मैं फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।"
information
कोरोना वैक्सीन के निर्माण पर भी बन रही फिल्म
गौरतलब है कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के जरिए कोरोना वॉरियर के असली संघर्ष को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश करेंगे।
यह फिल्म 11 भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर 15 अगस्त को रिलीज होगी।
ऋचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द 'गर्ल्स विल गर्ल्स' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा वह 'फुकरे 3' का हिस्सा हैं।