Page Loader
इको-फ्रेंडली होगी ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी, जानिए क्या चल रही तैयारियां
इको-फ्रेंडली होगी ऋचा-अली की शादी, जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां

इको-फ्रेंडली होगी ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी, जानिए क्या चल रही तैयारियां

Sep 22, 2022
08:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल 6 अक्टूबर को शादी के रिश्ते में बंध सकते हैं। इस शादी के लिए उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है। अब सुनने में आ रहा है कि इस कपल की शादी बेहद खास होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋचा और अली की शादी इको-फ्रेंडली तरीके से होगी। आइए जानते हैं कि उनकी शादी को लेकर क्या-क्या तैयारियां चल रही हैं।

रिपोर्ट

वेडिंग प्लानर कंपनी पर्यावरण थीम पर कर रही काम

इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया कि ऋचा और अली अपनी शादी के कार्यक्रम को इको-फ्रेंडली रखने की योजना बना चुके हैं। सूत्र ने बताया, "कपल ने साथ मिलकर अपनी टीमों की मदद से शादी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रयास किया है।" रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने एक वेडिंग प्लानर कंपनी को चुना है, जो प्राकृतिक चीजों का उपयोग करके सजावट का काम करती है।

निर्देश

खाने की बर्बादी और प्लास्टिक कचरे को कम करने पर ध्यान

ऋचा और अली ने अपनी शादी के कार्यक्रम में खाने की बर्बादी को कम करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम को सख्त निर्देश दिया है। शादी में जुटी सभी टीमों को प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए हिदायत दी गई है। जरूरत पड़ने पर रिसाइकिल होने वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन कामों को सही तरीके से निपटाने के लिए अनुभवी विशेषज्ञों को तैनात किया गया है।

जानकारी

हाल में वायरल हुआ दोनों की शादी का कार्ड

हाल में ऋचा और अली की शादी का कार्ड सामने आया था। इस अनोखे कार्ड को माचिस की डिब्बी की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें ऋचा और अली की एक स्केच लगाई गई है। कार्ड में दोनों को साइकिल पर सवार दिखाया गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कपल की शादी का कार्ड वायरल

ज्वैलरी

कौन बना रहा है ऋचा की ज्वैलरी?

ऋचा और अली दोनों ही अपनी शादी को खास बनाने के लिए हर तरीके आजमा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋचा अपनी शादी में खास ज्वैलरी पहनेंगी। उनकी ज्वैलरी को तैयार करने के लिए बीकानेर के 175 साल पुराने ज्वैलर परिवार खजांची परिवार को जिम्मा सौंपा गया है। खजांची परिवार को दुल्हनों के गहनें तैयार करने के लिए ख्याति मिली हुई है। इसके अलावा शादी के आउटफिट के लिए ऋचा ने पांच अलग-अलग डिजाइनर्स को चुना है।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

इस जगह पर होगा कपल का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

ईटाइम्स के अनुसार, दोनों की शादी से जुड़े रस्म सितंबर के अंत में शुरू हो जाएंगे। प्री-वेडिंग सेरेमनी 2 अक्टूबर तक दिल्ली में चलेगी। उन्होंने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली में 110 साल पुरानी जगह दिल्ली जिमखाना क्लब को चुना है। सुनने में आ रहा है कि प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद मुंबई में 6 अक्टूबर को दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। फिर 7 अक्टूबर को मुंबई में ही कपल का रिसेप्शन होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

अली और ऋचा की पहली मुलाकात 2017 में आई फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों की बॉन्डिंग और मजबूत हुई। इससे पहले दोनों 2020 में शादी रचाने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण यह टल गई।