अमिताभ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'चेहरे' का प्रचार कर सकती हैं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड की कद्दावर अभिनेत्री मानी जाती हैं। ये अलग बात है कि पिछले काफी समय से वह फिल्मों के अलावा विवादों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु के बाद रिया पर कई तरह के आरोप लगे। फिल्म 'चेहरे' में पोस्टर से गायब रहने के बाद भी कई तरह की चर्चाएं हुई थीं। खबरों की मानें तो अब वह फिल्म 'चेहरे' का प्रचार करते हुए दिख सकती हैं।
दो-तीन महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ रिया फिल्म 'चेहरे' का प्रचार करती हुई नजर आ सकती हैं। फिल्म 'चेहरे' के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने इस ओर इशारा किया है। आनंद ने बताया कि अगले दो-तीन महीनों में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। जब उनसे रिया के फिल्म प्रमोशन में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह रिया की इच्छा पर निर्भर करता है।
रिया सहज होंगी तो उन्हें प्रचार में किया जाएगा शामिल- आनंद
आनंद ने कहा, "जहां तक फिल्म की प्रमोशन का सवाल है, हमारी टीम यह तय करेगी कि उन्हें किसकी जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि जब हमारे पास अमिताभ और इमरान जैसे कलाकार हैं, तो हमें किसी और की जरूरत होगी। मैं इस समय अपने व्यावसायिक लाभ के लिए रिया की स्थिति का फायदा नहीं उठाना चाहता।" उन्होंने बताया कि अगर रिया फिल्म का प्रचार करने के लिए सहज होंगी, तो प्रमोशन की कुछ गतिविधियों में उन्हें शामिल किया जाएगा।
फिल्म पोस्टर से रिया के हटने के बाद उठे थे सवाल
उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अगर रिया प्रमोशन में शामिल होने को इच्छुक नहीं होंगी तो उनपर दवाब नहीं बनाया जाएगा। फरवरी में जारी किए गए फिल्म के पोस्टर में रिया को जगह नहीं दी गई थी। कयास लगाए जाने लगे थे कि रिया को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रिया इस बात को लेकर नाराज हैं। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर में रिया की झलक देखने को मिली थी।
फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे ये कलाकार
2019 में रिया ने बताया किया था कि वह 'चेहरे' में दिखेंगी। उन्होंने फिल्म से अपना लुक एक कैप्शन के साथ साझा किया था। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। इसमें अमिताभ, इमरान, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमकिाओं में दिखेंगे। इसमें इमरान को खलनायक की भूमिका में देखा जाएगा। यह फिल्म पहले 9 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
जानिए क्या है सुशांत और रिया विवाद
जून 2020 में सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद सुशांत के परिवार वालों ने अभिनेत्री रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद रिया को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 28 दिन बाद जेल से बाहर आई थीं। अभी तक इस मामले में रिया को आलोचना झेलनी पड़ती है। इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है।