LOADING...
रिया चक्रवर्ती एक झटके में हो गई थीं तबाह, फिर कैसे खड़ी की 40 करोड़ी कंपनी?
रिया चक्रवर्ती को जब काम मिलना हुआ बंद (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rhea_chakraborty)

रिया चक्रवर्ती एक झटके में हो गई थीं तबाह, फिर कैसे खड़ी की 40 करोड़ी कंपनी?

Jun 08, 2025
09:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती बुरी तरह ट्रोल हुईं। लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा। उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और ड्रग्स देने का आरोप लगाया। मामला दर्ज हुआ। गिरफ्तार भी हुईं और 28 दिनों तक वह बायकुला जेल में बंद रहीं। अभिनेता के एक खौफनाक कदम ने उनकी जिंदगी में तूफान ला दिया। उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। हाल ही में अभिनेत्री ने इस पर बात की।

आरोप

नर्क हो गई थी रिया की जिंदगी

सुशांत की आत्महत्या के बाद बिना किसी कसूर से रिया को उनके भाई शोविक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन रिया ने हिम्मत नहीं हारी और अपने हक के लड़ाई लड़ी। अब जबकि रिया को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है तो रिया भी जिंदगी के कड़वे अनुभवों से मजबूत हुई हैं। इस मामले के बाद रिया ने न केवल अपनी जिंदगी सुधारी, बल्कि अपने भाई के साथ मिलकर 40 करोड़ी कंपनी भी खड़ी कर दी।

करियर

रिया के साथ-साथ शोविक का करियर भी डूबा

CNBC TV18 से इंटरव्यू में रिया ने कहा, "जब हम उस मामले से गुजरे तो हम दोनों ने अपना करियर खो दिया। मुझे कोई भी एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं मिला। काम मिलना बंद हो गया। शोविक को CAT में 96 प्रतिशत अंक मिले थे, लेकिन उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह वापस आया तो पहली तिमाही पहले ही खत्म हो चुकी थी। इसी के साथ उसका MBA करियर और उसकी भविष्य की योजनाएं भी खत्म हो चुकी थीं।"

शुरुआत

जिद, हिम्मत और नई शुरुआत की वजह से बना डाला ब्रांड

रिया बोलीं, "शोविक की MBA की पढ़ाई गिरफ्तारी के कारण अधूरी रह गई। नौकरी ढूंढ़ना मुश्किल था, क्योंकि हर जगह सिर्फ बदनामी और मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा था। कुछ समय के लिए हमें यकीन नहीं था कि हमारा जीवन किस दिशा में जाएगा या क्या होगा?" रिया ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें और शोविक को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। दोनों ने हार नहीं मानी और हिम्मत दिखाते हुए मिलकर एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया।

करियर

अभिनेत्री से बिजनेसवुमन बनीं रिया

अब रिया एक बिजनेसवुमन के रूप में अपनी नई पहचान बना रही हैं। पिछले दिनों उनकी स्टोर लॉन्चिंग में कई सितारे पहुंचे। रिया ने अपने स्टोर में पूजा रखी और सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी झलक भी दिखाई। रिया ने अपने क्लोदिंग ब्रांड का नाम 'चैप्टर 2' रखा है। बता दें कि रिया को आखिरी बार 'MTV रोडीज' में गैंग लीडर के तौर पर देखा गया था। रिया की आखिरी फिल्म 'चेहरा' थी, जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे।