
सुशांत सिंह आत्महत्या मामला: रिया चक्रवर्ती ने जारी किया वीडियो, कहा- न्याय मिलने का भरोसा
क्या है खबर?
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कई आरोपों से घिरीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने वीडियो जारी किया है।
इसमें वो कह रही हैं कि उन्हें भगवान और न्यायपालिका में पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में कई बातें कही जा रही हैं, लेकिन मामला अदालत में होने के कारण मैं अपने वकील की सलाह पर इन पर टिप्पणी नहीं करुंगी। सत्यमेव जयते।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये रिया चक्रवर्ती का वीडियो
#WATCH: Rhea Chakraborty releases video on #SushantSinghRajputDeathCase.
— ANI (@ANI) July 31, 2020
She says, "I've immense faith in God the judiciary. I believe that I'll get justice...Satyameva Jayate. The truth shall prevail." pic.twitter.com/Fq1pNM5uaP
मामला
ED ने रिया के खिलाफ दर्ज किया मामला
इससे पहले आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके पांच रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
ED ने बिहार पुलिस से इस मामले में दायर FIR साझा करने को कहा था।
पटना में 25 जुलाई को दर्ज की गई इस FIR में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों को उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
जांच
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करेगा ED
सिंह ने आरोप लगाया है कि सुशांत के खाते से एक साल के भीतर 15 करोड़ रुपये ऐसे लोगों के खातों में भेजे गए थे, जो उनसे किसी तरह भी जुड़े हुए नहीं हैं।
रिया पर सुशांत को उनके घर में अधिक मात्रा में दवाएं देने का भी आरोप है।
ED इस बात की जांच करेगी की क्या सुशांत के खाते से गैर-कानूनी तरीके से पैसे निकाले गए थे? अगर ऐसा होता है तो यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनेगा।
जानकारी
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
रिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 420 के तहत दर्ज किया गया मामला प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आता है।
FIR
रिया पर लगे हैं गंभीर आरोप
पटना में दर्ज FIR में कहा गया है कि सुशांत के बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे। एक साल के दौरान करीब 15 करोड़ रुपये ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर हुए, जिनसे सुशांत का कोई लेना-देना नहीं था।
सिंह का कहना है कि अभिनेता के सभी खातों की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि उनके बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर धोखेबाजी और षडयन्त्र से ठगा है।
FIR
नाजुक हालात में रिया क्यों सुशांत के सारे कागजात लेकर उनका घर छोड़ गईं?
सुशांत के पिता का आरोप है कि जब रिया को पता था कि सुशांत की हालत नाजुक चल रही है, तो उन्होंने इस स्थिति में उनका सही इलाज नहीं करवाया, उनके इलाज के सारे कागजात वह अपने साथ लेकर चली गईं।
उन्होंने सुशांत को उस नाजुक हालत में अकेला छोड़ दिया और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ दिए। इस वजह से सुशांत ने आत्महत्या कर ली। उनकी मौत के जिम्मेदार रिया, उनके परिजन और सहयोगी ही हैं।
जांच
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे दोनों पक्ष
सुशांत के परिवार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद बिहार पुलिस ने आगे की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम को मुंबई भेजा है।
वहीं जवाब में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पीटिशन दायर की है। इसमें उन्होंने मामले को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है।
दूसरी तरफ सुशांत के पिता ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर कर रहा है कि उनका पक्ष सुने बिना रिया की याचिका पर आदेश न दिया जाए।