खुद को 'ताई' कहने वाले वीडियो पर रिया ने दी सफाई, बोलीं- ये कॉमेडी एक्ट था
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर भी शक की सुई है और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते हुए कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की जा रही हैं।
रिया को उनके एक वीडियो के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है जिसमें वह खुद को ताई कहते हुए नजर आ रही हैं। अब उन्होंने मामले में सफाई दी है।
जानकारी
रिया चक्रवर्ती ने दी सफाई
रिया ने जूम टीवी से बात करते हुए कहा, "मैंने ब्लैक ड्रेस वाला वीडियो देखा। मैं उसमें स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट कर रही थी। मुझे कभी-कभी स्टैंडअप कॉमेडी करना पसंद है। ताई मेरा किरदार है जिसे मैं निभाती हूं।"
वीडियो
जानिए क्या है पूरा मामला
बीते शुक्रवार से रिया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह टपोरी अंदाज में कह रही है, 'अपुन को क्या फर्क पड़ता है कि तू कर्ड खाए, दाल खाए या चिकन ना खाए।' इसमें वह आगे बात करती हुई कहती हैं, 'अपुन ताई है।'
इस वीडियो के सामने आते ही रिया को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए रिया चक्रवर्ती का वीडियो
Undated Rhea Chakraborty #New viral video. #SushantDeathMystery #RheaChakroborty pic.twitter.com/NDbSHIKN7l
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 31, 2020
मुकदमा
सुशांत के पिता ने दर्ज करवाई FIR
गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने रिया पर सुशांत को प्यार के जाल में फंसाने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
रिया पर IPC की धारा 341, 342, 280, 420, 406 और 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जब पटना पुलिस रिया के घर पहुंची तो वह अपने घर से गायब थीं।
पूछताछ
कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। वह सिर्फ 34 साल के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे।
मुंबई पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता चुकी है। हालांकि, पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है और अब तक रिया सहित करीब 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है।