रिया की टीम ने जारी की सुशांत की ग्रेटिट्यूड लिस्ट, अभिनेत्री के लिए लिखी यह बात
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इस मामले में हर दिन कई नए खुलासे हो रहे हैं। इसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम काफी सामने आ रहा है। हर खुलासे के साथ रिया की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही हैं।
वहीं, दूसरी ओर सुशांत की डायरी को लेकर भी कई सवाल किए जा रहे हैं। अब उनकी डायरी का एक पेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जानकारी
रिया की लीगल टीम ने जारी की लिस्ट
दरअसल, रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ग्रेटिट्यूड लिस्ट जारी की है। उन्होंने दावा किया है कि यह सुशांत की लिखी हुई उनकी ग्रेटिट्यूड लिस्ट है जिसमें उन्होंने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी जिक्र किया है।
आभार
लिस्ट में रिया और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया
इस लिस्ट में लीलू (रिया के भाई शौविक), बेबू (रिया चक्रवर्ती), सर (रिया के पिता), मैम (रिया की मां) का सुशांत की जिंदगी में आने के लिए आभार व्यक्त किया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में सुशांत के प्यारे डॉगी फज के बारे में भी बात की गई है।
इसी के साथ रिया ने दावा किया है कि उनके पास सुशांत की सिर्फ यही एकमात्र संपत्ति है। कहा जा रहा है कि यह सुशांत की लिखावट है।
पुष्टि
डायरी में सुशांत की लिखाई की नहीं हुई पुष्टि
इस पेज के जरिए रिया ने यह बताने की कोशिश की है कि उनका सुशांत के पैसों से कोई लेना-देना नहीं है। उनके पास उनकी संपत्ति के नाम सिर्फ यह डायरी ही है। हालांकि, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह सुशांत ने ही लिखा है।
रिया पर अब भी मुख्य आरोपी के तौर पर ही देखी जा रही है। इस मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए सुशांत की डायरी का पेज
This is released by the legal team of #RheaChakroborty.
— Utkarsh Anand (@utkarsh_aanand) August 8, 2020
The first picture is reportedly from the diary of #SushantSinghRajput. He made a gratitude list, thanking #Rhea (bebu) her family.
Second: "This is the only property of #Sushant I possess," Rhea has claimed. pic.twitter.com/jBICvTofFf
डायरी
सुशांत की डायरी से पन्ने फटे हुए
इससे पहले खबर आई थी कि सुशांत की डायरी से कुछ पन्ने फटे हुए हैं। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कोई सच छुपाने की कोशिश कर रहा है।
जबकि सुशांत के दोस्त और मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी का कहना है कि सुशांत को जब अपनी ही लिखी हुई कोई बात पसंद नहीं आती थी तो वह खुद ही उस पेज को फाड़ दिया करते थे।
अब उनकी बातों में कितनी सच्चाई है इसकी भी जांच चल रही है।
पूछताछ
ED ने की रिया चक्रवर्ती से घंटों पूछताछ
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने हाजिर हुए। यहां उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी बुलाया गया। इस दौरान करीब नौ घंटे तक रिया से पूछताछ चली।
रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर सवालों को टालते हुए रिया ने जवाब में यही कहा कि 'मुझे याद नहीं है'।
सुशांत के पिता का आरोप है कि रिया और उनका परिवार उनके बेटे के पैसों का इस्तेमाल करते थे।