ड्रग्स मामला: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मिली जमानत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को आज ड्रग्स मामले में मुंबई की एक स्पेशल NDPS की अदालत ने जमानत दे दी है।
उन्हें ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था। अब लगभग तीन महीने जेल में बिताने के बाद आखिरकार शौविक को जमानत मिल गई है।
इससे पहले कई बार उनकी जमानत याचिका को अदालत खारिज भी कर चुकी है और हर बार मामला अगली सुनवाई पर टल रहा था।
गिरफ्तारी
रिया चक्रवर्ती भी हुई थीं गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद ही NCB ने शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।
उनके बाद 8 सितंबर को ड्रग मामले में दोषी पाए जाए पर NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। हालांकि, रिया को 28 दिन जेल में बिताने के बाद 7 अक्टूबर को जमानत दे दी गई थी।
अभिनेत्री को मुंबई की स्पेशल NDPS अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी।
ड्रग पैडलर
ड्रग पैडलर्स के जरिए सामने आया था शौविक का नाम
गौरतलब है कि इस मामले में शौविक के नाम का खुसाला उस समय हुआ जब NCB ने ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा से पूछताछ की।
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने ही जांच के दौरान शौविक का नाम लिया था। जिसके बाद इनके बयानों के आधार पर शौविक को गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था शौविक के निर्देश पर ही जैद विलात्रा ड्रग पैडलर कैजान अब्राहिम से ड्रग्स खरीदता था।
पूछताछ
दीपिका पादुकोण सहित कई हस्तियों से हो चुकी है पूछताछ
गौरतलब है कि ड्रग्स मामले पर बॉलीवुड में अब भी NCB की जांच जारी है। हर दिन इस मामले में नए-नए नाम सामने आ रहे हैं।
कुछ समय पहले ही दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर ने भी पूछताछ की गई थी।
इनके अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई अगिसिलोस को भी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद अर्जुन रामपाल के घर छापा पड़ा और उनसे भी पूछताछ हुई।
जांच
भारत और हर्ष भी हुए थे गिरफ्तार
हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम भी ड्रग्स केस में सामने आया है।
NCB ने इनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, दोनों ही जमानत पर बाहर है।
ड्रग्स मामले में अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। लेकिन NCB की जांच अब जारी है और सभी हस्तियों पर उनकी तीखी नजरें हैं।