
ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी का छलका दर्द, बोले- बॉलीवुड ने नहीं दिया काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में काफी हड़कंप मचा हुआ है। कई लोगों का मानना है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए थे। इसके बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, इनसाइडर-आउटसाइडर, पक्षपात और गुटबाजी जैसे मुद्दों पर बहस शुरु हो चुकी है।
कई मशहूर हस्तियां इस मामले पर बेबाकी से अपने अनुभव शेयर कर रही हैं। अब इस लिस्ट में ऑस्कर विजेता साउड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी का भी नाम जुड़ गया है।
काम
हिन्दी सिनेमा में कोई मुझे काम नही देता था- रेसुल
हाल ही में पूकुट्टी ने शेखर कपूर के एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, 'डियर शेखर कपूर मुझसे पूछिए इस बारे में। मैं टूटने की कगार पर था जब हिन्दी फिल्मों में मुझे कोई काम नहीं दे रहा था और ऑस्कर मिलने के बाद रिजनल सिनेमा ने मेरा हाथ थामा।'
उन्होंने लिखा, 'ऐसे प्रोडक्शन हाउस थे जिन्होंने मेरे मुंह पर मुझे बोला कि हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। लेकिन अब भी मैं इस इंडस्ट्री से प्यार करता हूं, इसके लिए...'
दर्द
शेखर कपूरे के इस ट्वीट पर छलका था रेसुल का दर्द
हाल ही में ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और संगीतकार एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में एक गैंग उन्हें काम नहीं करने दे रहा।
अब डायरेक्टर शेखर कपूर ने इसी इंटरव्यू को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'आपको पता है समस्या क्या है एआर रहमान? यह कि आपने ऑस्कर जीता। ऑस्कर मिलने के बाद बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाता है क्योंकि इससे साबित होता है कि आपमें ज्यादा टैलेंट है जो बॉलीवुड हैंडल नहीं कर सकता।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए शेखर कपूर का ट्वीट
Dear @shekharkapur ask me about it, I had gone through near breakdown as nobody was giving me work in Hindi films and regional cinema held me tight after I won the Oscar... There were production houses told me at my face ”we don’t need you” but still I love my industry,for it.... https://t.co/j5CMNWDqqr
— resul pookutty (@resulp) July 26, 2020
रहमान का जवाब
रहमान ने भी दिया था शेखर कपूर के ट्वीट का जवाब
शेखर के इस ट्वीट पर रहमान लिखा था, 'खोया पैसा वापस आ जाता है, खोई प्रसिद्धि वापस मिल जाती है, लेकिन जिंदगी का बीता वक्त कभी वापस नहीं आता। अब आगे बढ़ते हैं। हमारे पास करने के लिए कई बेहतरीन काम हैं।'
अब रहमान के साथ 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में काम कर चुके रेसुल पूकुट्टी का दर्द भी छलक पड़ा है।
बता दें कि रेसुल को 2009 में बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
सपोर्ट
कंगना ने किया रेसुल का सपोर्ट
बता दें कि अब कंगना रनौत, रेसुल के सपोर्ट में आ गई हैं। जो पिछले काफी वक्त से इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म पर खुलकर बयान दे रही हैं।
कंगान रनौत टीम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बॉलीवुड में बुलिंग नया नहीं है। अब जब एक जान चली गई है तब इसे गोल-गोल घुमाने से अच्छा है कि उम्मीद की किरण दिखे।
उन्होंने अपने इस ट्वीट में PMO को भी टैग किया है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए कंगना का ट्वीट
...post his Oscar, Kangana has always known the seriousness of Bullying in Bully-wood but no action was taken back then and now that we have lost a life still we are going in circles, is there any hope for us @PMOIndia ?
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2020