
आर्यन खान ड्रग मामले में बढ़ी समीर वानखेड़े की मुश्किल, जांच में सामने आई कई अनियमितता
क्या है खबर?
बीते साल अक्टूबर में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
मामले में जमानत मिलने से पहले आर्यन ने लगभग एक महीने सलाखों के पीछे बिताया था। आर्यन की गिरफ्तारी ने खान परिवार को मुश्किल में डाल दिया था। प्रशंसकों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक परिवार के साथ खड़े नजर आए थे।
अब इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही की खबर सामने आई है।
रिपोर्ट
NCB निदेशक को सौंपी गई 3,000 पन्ने की रिपोर्ट
आर्यन खान ड्रग मामले में जांच में NCB की आंतरिक जांच टीम को कई अनियमितताएं मिली हैं। इससे आर्यन मामले की जांच कर चुके अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक NCB के सतर्कता विभाग ने करीब 3,000 पन्ने की रिपोर्ट निदेशक सत्यनारायण प्रधान को सौंपी है। करीब 65 लोगों से पूछताछ के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।
रिपोर्ट में 7-8 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
मामला
अपनी टीम के साथ वानखेड़े ने आर्यन को किया था गिरफ्तार
पिछले साल अक्टूबर में NCB मुंबई के प्रमुख समीर वानखेड़े ने एक क्रूज पर अपनी टीम के साथ छापा मारा था और ड्रग रखने के आरोप में आर्यन को गिरफ्तार किया था।
लोगों का आरोप था कि आर्यन से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इसके बाद समीर का विभाग बदलकर उनका तबादला कर दिया गया।
मामले की SIT ने जांच की, जिसमें समीर और उनकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई में कई खामियां सामने आईं।
आर्यन खान
28 दिन जेल में रहे थे आर्यन
अक्टूबर 2021 में ड्रग रखने के आरोप में आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी। जमानत मिलने से पहले वह 28 दिनों तक जेल में रहे थे।
मामले की चांच के लिए एक SIT का गठन हुआ था। जांच में आर्यन के पास ड्रग होने का कोई सबूत नहीं मिला था जिसके बाद उन्हें क्लीनचिट दे दी गई थी।
मामले से निकलकर आर्यन अब अपने करियर की ओर ध्यान दे रहे हैं। वह अपनी एक वेब सीरीज बना रहे हैं।
समीर वानखेड़े
बॉलीवुड हस्तियों पर सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं समीर
आर्यन मामले में NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर लोगों ने दुर्भावना से काम करने का आरोप लगाया था।
समीर मूलत: सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज ऐंड कस्टम (CBIC) के अधिकारी हैं। वह अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग केस में समीर ने श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान से पूछताछ की थी।
इसके अलावा वह शाहरुख, कैटरीना समेत कई सितारों के लिए मुश्किल खड़ी कर चुके हैं।