आशुतोष राणा को पत्नी ने दी थी पहली गाड़ी, उड़ गए थे अभिनेता के होश
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में शामिल आशुतोष राणा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालांकि, इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया। आज महंगी गाड़ियों में घूमने वाले आशुतोष की जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब वह फिल्मों के प्रीमियर पर भी टैक्सी और ट्रेन से जाया करते थे। उन दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें पहली गाड़ी उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ने उपहार में दी थी।
रेणुका ने उपहार में दी थी पहली गाड़ी
मैशेबल को दिए इंटरव्यू में आशुतोष ने कहा कि उन्हें गाड़ियों का बहुत शौक है। संघर्ष के समय में तो वह खरीद नहीं सकते थे, लेकिन जब उनकी कमाई अच्छी होने लगी थी, तब भी उन्होंने अपने शौक को दबाकर रखा था, क्योंकि वह जमीन से जुड़े रहना चाहते थे। हालांकि, एक दिन उस जमाने में उनकी प्रेमिका रहीं अभिनेत्री रेणुका ने उन्हें एक गाड़ी उपहार में देकर चौंका दिया था। यह गाड़ी हौंडा सिटी थी।
गुरु ने अचानक दी गाड़ी खरीदने की इजाजत- आशुतोष
आशुतोष ने किस्सा याद करते हुए बताया कि वह 'दुश्मन' के प्रीमियर में लोकल ट्रेन और टैक्सी से गए थे, क्योंकि उनके गुरु ने उनसे कहा था कि अगर उनके पास कार नहीं होगी तो वह छोटे नहीं बन जाएंगे। जब 'दुश्मन' फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई, तब अचानक आशुतोष के गुरु का फोन आया और उन्होंने पूछा कि 'आज के समय की सबसे बड़ी गाड़ी कौन सी है?' जिसके जवाब में आशुतोष ने होंडा सिटी का नाम लिया।
आशुतोष ने भी दी रेणुका को गाड़ी
अभिनेता ने कहा, "मैं उस समय 'संघर्ष' की शूटिंग कर रहा था और मुझे पता चला कि रेणुका सेट पर पहले से ही मौजूद थीं, उनके पास एक नई होंडा सिटी थी। रोणुका ने मुझसे कहा, 'यह आपके लिए है, मेरा तोहफा और मैं हैरान रह गया! हम उस समय रिलेशनशिप में थे, तब वह मेरी प्रेमिका थीं इसलिए, जब उसने मुझे वह तोहफा दिया तो मैंने उनके लिए एक लैंसर खरीदी। हमने एक-दूसरे को गाड़ी तोहफे में दी।"
कहां हुई आशुतोष की रेणुका से पहली मुलाकात?
आशुतोष पहली बार हंसल मेहता की '...जयते' के प्रीव्यू पर रेणुका से मिले थे। पहली ही नजर में अभिनेता रेणुका को दिल दे बैठे थे। आशुतोष ने एक बेहतरीन कविता लिखकर रेणुका को प्रपोज किया था। 2001 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।
इन फिल्मों और सीरीज में दिखे आशुतोष
काम की बात करें तो आशुतोष के पिछले दो साल काफी व्यस्त रहे हैं, उन्होंने शाहरुख खान की 'पठान', सलमान खान की 'टाइगर 3' और ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा अभिनेता कई सीरीज में भी काम करते दिखाई दिए हैं। इनमें हाल ही में रिलीज हुई 'मर्डर इन माहिम', 'रन्नीति: बालाकोट एंड बियॉन्डट और नीरज पांडे द्वारा लिखित नेटफ्लिक्स सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' शामिल हैं।