
सलमान खान का नाम आरोपी अनुज थापन की मौत से जुड़ी याचिका से हटाया जाएगा
क्या है खबर?
सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में एक आरोपी की हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद मृत आरोपी की मां ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जांच करवाने को लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें सलमान का भी नाम था।
इसके बाद सलमान की ओर से याचिका से उनका नाम हटाने की मांग की थी।
अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका से सलमान का नाम हटाने का आदेश दिया है।
रिपोर्ट
कई सालों से लॉरेंस के साथ काम कर रहा था अनुज
गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियार की आपूर्ति करने वाला आरोपी अनुज पिछले महीने 1 तारीख को अपराध शाखा पुलिस हवालात के शौचालय में मृत पाया गया था।
अनुज पंजाब के अबोहर का रहने वाला था। उस पर पंजाब और हरियाणा में कई केस दर्ज थे। अनुज कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहा था।
सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग के लिए हथियारों की सप्लाई अनुज ने ही की थी।
मामला
अनमोल ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी।
2 बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए और फरार हो गए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे।
घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान से फोन पर बात की थी।
इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी।