Page Loader
अजय की सिफारिश पर टली फिल्म 'मैदान' की रिलीज, पहले लाएंगे 'भोला'
अजय देवगन की सिफारिश पर टली फिल्म 'मैदान' की रिलीज

अजय की सिफारिश पर टली फिल्म 'मैदान' की रिलीज, पहले लाएंगे 'भोला'

Jan 05, 2023
07:27 pm

क्या है खबर?

एक तरफ दर्शक अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का इंतजार कर रहे हैं और दूसरी तरफ बार-बार इसकी रिलीज को टाला जा रहा है। इस बार अजय ने खुद फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने फिल्म के निर्माता बोनी कपूर से गुजारिश की और वह भी इसके लिए तैयार हो गए। खबर है कि अजय चाहते हैं कि 'मैदान' से पहले उनकी फिल्म 'भोला' दर्शकों के बीच आए। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

फैसला

अजय ने क्यों उठाया ये कदम?

बॉलीवुड हंगामा को फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, "अजय को उम्मीद है कि 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा दिखाएगी। यह पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन करेगी। यह तभी मुमकिन हो सकता है, जब सिनेमाघर में ज्यादा भीड़-भाड़ न हो।" सूत्र ने कहा, "यही वजह है कि अजय ने फिल्म के निर्माता बोनी कपूर से फिल्म को मई या जून तक टालने की गुजारिश की, क्योंकि उस समय ज्यादा हिंदी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं।"

प्लानिंग

'भोला' को पहले लाने के पक्ष में अजय

सूत्र के मुताबिक, बोनी अब जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट पर कोई फैसला लेंगे। अजय की फिल्म 'भोला' मार्च में रिलीज हो रही है। उनकी पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी। अजय अपनी इस लय को तोड़ना नहीं चाहते। उन्हें लगता है कि 'दृश्यम 2' के बाद 'भोला' बिल्कुल सही समय पर सिनेमाघरों में आ रही है। अजय को लगता है कि यह भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत करेगी।

फिल्म

सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है 'भोला'

'भोला' से अजय बतौर निर्देशक भी जुड़े हैं। यह तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसे उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनाया गया है। अजय ने पिछले साल दिसंबर में अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर साझा किया था। उनका खूंखार लुक प्रशंसकों को बेहद पसंद आया था। अजय ने टीजर शेयर कर इंस्टाग्राम में लिखा था, 'एक चट्टान, सौ शैतान। इस कलयुग में आ रहा है 'भोला' 30 मार्च, 2023 को।'

आगाज

17 फरवरी को रिलीज होने वाली थी 'मैदान'

'मैदान' 17 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज आगे बढ़ गई है। इसी के साथ फिल्म के टीजर और ट्रेलर रिलीज करने की योजना में भी बदलाव किया जा रहा है। सबसे पहले यह फिल्म 11 दिसंबर, 2020 को पर्दे पर आने वाली थी। इसके बाद 13 अगस्त, 2021, 15 अक्टूबर, 2021 और फिर 3 जून, 2022 नई रिलीज सामने आई। पिछले साल अक्टूबर में ऐलान हुआ था कि 17 फरवरी को 'मैदान' सिनेमाघरों में आएगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'मैदान' में अजय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने 1962 में कैंसर से जूझते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। भारतीय टीम की जीत के अगले साल 1963 में ही सैयद की कैंसर के कारण मौत हो गई थी।