जानिए कब रिलीज़ होगी राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की 'तुर्रम खान'
अभिनेता राजकुमार राव रविवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। राजकुमार के जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों से लेकर फैन्स तक उन्हें विश कर रहे हैं। ऐसे में राजकुमार के जन्मदिन पर 'तुर्रम खान' के मेकर्स ने अभिनेता को खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'तुर्रम खान' की डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने वाली है। राजकुमार की इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं।
अगले साल रिलीज़ होगी 'तुर्रम खान'
'तु्र्रम खान', 31 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ नुसरत बरूचा दिखाई देने वाली हैं। बता दें कि फिल्म को हंसल मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग प्रड्यूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि 'तुर्रम खान' यूपी के एक छोटे शहर पर आधारित सोशल कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म में राजकुमार-नुसरत के अलावा जीसान अयूब भी मुख्य भूमिका में होंगे।
हंसल मेहता का ट्वीट
'लव सेक्स और धोखा' में साथ काम कर चुके हैं नुसरत-राजकुमार
नुसरत और राजकुमार इससे पहले साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में एक साथ दिखाई दिए थे। वहीं, हंसल की बात करें तो वह राजकुमार के साथ 'सिटीलाइट्स', 'शाहिद' और 'ओमार्टा' में काम कर चुके हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे राजकुमार-नुसरत
वर्क फ्रंट की बात करें तो नुसरत की आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' है। इसमें नुसरत के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म, 13 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। वहीं, राजकुमार राव इस फिल्म 'मेड इन चाइना' में नजर आने वाले हैं। राजकुमार के अपोजिट फिल्म में मौनी रॉय दिखेंगी। राजकुमार इसके अलावा 'रूह ऑफ्जा' में भी दिखाई देंगी। इसमें जाह्नवी कपूर डबल रोल में दिखाई देंगी।
फराह, एकता ने राजकुमार को किया विश
वहीं, राजकुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए एकता कपूर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राज... तुम मेरे लिए हमेशा खास रहोगे! तुम दुआओं में हो! तुम वो सब मिले, जो तुम चाहते हो! तुम मेहनती हो और बहुत हकदार भी! फराह खान ने राजकुमार के साथ उस वक्त की फोटो शेयर की है, जब राजकुमार के पैर में फैक्चर हो गया था और वो अस्पताल में एडमिट थे। फराह ने फोटो के साथ बधाई संदेश भी दिया है।