बिग बॉस 17: इस बार सलमान खान के शो से पहले ठंडा क्यों है माहौल?
सलमान खान का शो 'बिग बॉस' शुरू होने के पहले अमूमन खूब सुर्खियों में रहता है। 1 महीने पहले से लोग संभावित प्रतिभागी, उनकी फीस को लेकर कयास लगाने लगते हैं। शो की नई थीम, नया घर, लोगों की दिलचस्पी हर बात में होती है। इसके उलट 'बिग बॉस 17' को लेकर प्रशंसकों में कोई गहमागहमी नहीं दिख रही है। यह 15 अक्टूबर से प्रसारित होगा। आइए, समझते हैं प्रशंसकों का उत्साह कम पड़ने की क्या वजहें हो सकती हैं।
'बिग बॉस 16' इस साल फरवरी में खत्म हुआ
'बिग बॉस 16' इस साल फरवरी में खत्म हुआ था। इसके कुछ दिन बाद ही 'बिग बॉस OTT 2' की घोषणा कर दी गई थी। इस शो को 2 हफ्तों के लिए बढ़ा भी दिया गया था। शो में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ने खूब लोकप्रियता हासिल की। इनके प्रशंसक अब भी सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा करते हैं। कम वक्त के अंदर ही 'बिग बॉस 17' की घोषणा हो जाने से इसकी चर्चा दबी रह गई।
सितारों की छवि बदलने का जरिया बनकर रह गया शो
इस बार शो में किसी बड़े नाम की चर्चा नहीं है। शो में अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय के आने की चर्चा है, लेकिन दर्शक शो में अपनी छवि बदलतीं 'टीवी की बहुओं' को देखकर ऊब चुके हैं। शो का मकसद अब बस सितारों के करियर की डूबती नइया को पार लगाना रह गया है। ऐसे में दर्शक उस दौर को याद करते हैं, जब शो में गायक, कॉमेडियन और राजनेता भी शामिल हुआ करते थे।
शो में दिखने वाले रोमांस से ऊबे दर्शक?
चर्चा है कि शो में इस बार 'सिंगल बनाम कपल' की थीम है। 'बिग बॉस 16' में टीना दत्ता, शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर का लव ट्रायंगल देखने को मिला था। इसके बाद बिग बॉस OTT में भी जैद हदीद और आकांक्षा पुरी की नजदीकियों ने सुर्खियां बटोरीं। 'लव स्कूल', 'स्पिल्ट्सविला' जैसे डेटिंग शो के दौर में 'बिग बॉस' में भी यही मसाला देखने से भी दर्शकों की दिलचस्पी खत्म होती दिख रही है।
बड़ी फिल्मों की आंधी में बुझी शो की आग?
इन दिनों सिनेमाघरों में मानों 80 के दशक का दौर लौट आया हो। बीते दिनों कई फिल्मों के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिलीं। प्रशंसक मनोरंजन के लिए बड़े पर्दे पर फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। OTT पर भी उन्हें इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में इन बड़ी फिल्मों की आंधी में भी 'बिग बॉस' की आग बुझती नजर आ रही है।
विश्व कप में व्यस्त हैं लोग
इन दिनों क्रिकेट विश्व कप चल रहा है और भारतीय दर्शकों में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। 'बिग बॉस' अमूमन अपने शुरुआती एपिसोड के जरिए ही दर्शकों को बांधता है। इस बार इसके शुरुआती दिनों में दर्शकों का ध्यान विश्व कप पर है। खासकर, शो के लॉन्च के एक दिन पहले (14 अक्टूबर) भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। हर तरफ इस मुकाबले की चर्चा है। शो का बड़ा दर्शक वर्ग विश्व कप में व्यस्त है।
जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा शो
'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। चर्चा है कि शो में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी शामिल होंगे। टीवी अभिनेत्री अंकित लोखंडे के अपने पति विक्की जैन के साथ आने की खबर है।