Page Loader
सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, जानिए वजह

सारा अली खान ने छोड़ा मां अमृता सिंह का घर, जानिए वजह

Feb 14, 2019
03:20 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की पिछले साल दो फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। सारा को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। अब सारा एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार सारा अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं। दरअसल, सारा ने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़कर अलग रहने का प्लान बना लिया है।

वायरल फोटो

मां से अलग रहेंगी सारा

सारा की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखकर फैन्स काफी हैरान हैं, क्योंकि इस फोटो में सारा अपनी कार के साथ नज़र आ रही हैं। इस फोटो में सारा की कार सामान से ओवरलोड दिखाई दे रही है। फोटो में सारा अपनी कार की डिग्गी में अपना पर्सनल सामान भरते हुए दिखाई दे रही हैं। सारा की फोटो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी मां से अलग रहने का फैसला कर लिया है।

इंडिपेंडेंस

इस वजह से छोड़ा मां का घर

इस फोटो के बाद कहा जा रहा था कि शायद सारा और उनकी मां के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं। लेकिन यह अफवाह गलत है, क्योंकि सारा ने इंडिपेंडेंस का स्वाद चखने और अपनी राह खुद तय करने के लिए यह फैसला लिया है। बता दें कि सारा पहली स्टार किड नहीं हैं जो पेरेंट्स से अलग रहने जा रही हैं। वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे सितारें भी पेरेंट्स के साथ न रहकर अकेले ही रहते हैं।

फिल्म

सारा के अगले प्रोजेक्ट का फैन्स को इंतजार

बता दें कि सारा ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी फिल्म 'सिंबा' रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। यह भी खबरें थीं कि सारा फिल्म 'लव आजकल' के सीक्वल और 'बागी 3' में नज़र आएंगी। सारा ने इन सभी खबरों का खंडन किया है। फिलहाल फैन्स सारा के अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।