इसलिए नहीं बन पाई 'फेरा हेरी 3', सामने आई असली वजह
जब भी बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की बात आती है तो 'हेरा फेरी' का नाम जरूर आता है। 20 साल पहले जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसे खास सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन बाद में इसे हर वर्ग के दर्शकों ने काफी सराहा था। इसके बाद इसका सीक्वल भी रिलीज किया गया। वहीं, फिल्म के तीसरे भाग को लेकर भी काफी समय से चर्चा बनी हुई है। लेकिन अब तक इस पर कोई अपडेट नहीं मिल पाई है।
अक्षय कुमार ने रखी थी दो शर्ते
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता-निर्देशक फिरोज नाडियाडवाला कुछ समय पहले ही अपनी इस फिल्म को बनाने का विचार कर रहे थे। इस सिलसिले में उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से बात भी की थी। हालांकि, उन्होंने इसके लिए निर्माता के सामने दो शर्तें भी रख दी। अभिनेता चाहते हैं कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान राज शांडिल्य संभाले, जो 'ड्रीम गर्ल' भी बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में 70 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग भी मांगी थी।
राज शांडिल्य ने कर दिया फिल्म का निर्देशन करने से इंकार
कहा जा रहा है कि फिरोज ने अक्षय की निर्देशन वाली शर्त मान ली, लेकिन वह उनकी दूसरी शर्त से सहमत नहीं हो पाए। वहीं, उन्होंने राज शांडिल्य को इस फिल्म का ऑफर भी दिया था। हालांकि, उन्होंने इसका निर्देशन करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह 'हेरा फेरी' जैसी क्लासिकल फिल्म के साथ इंसाफ नहीं कर पाएंगे। हालांकि, अब भी फिरोज अपने इस प्रोजेक्ट को बनाने की कोशिश में हैं।
2015 में शुरू हुई थी शूटिंग
फिरोज नाडियाडवाला 2015 में 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू कर चुके थे। इस बार उन्होंने अपनी फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और परेश रावल को कास्ट किया था। जबकि लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने नेहा शर्मा को कास्ट किया था। हालांकि, उस समय कुछ आर्थिक परेशानियों के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी और यह डिब्बा बंद हो गई। 'हेरा फेरी' के फैंस अब भी इसके तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2000 में रिलीज हुई थी 'हेरा फेरी'
2000 में आई 'हेरा फेरी' को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तब्बू लीड रोल में थे। जबकि 2009 में इसका दूसरा भाग रिलीज किया गया, जिसका निर्देशन नीरज वोरा ने किया था। इसमें अक्षय, सुनील और परेश के अलावा बिपाशा बसु और रिम्मी सेन भी अहम किरदारों में थे। 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन भी नीरज ही करने वाले थे, लेकिन 2017 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया।