
प्रत्युषा आत्महत्या मामले में राहत न मिलने पर राहुल बोले- मेरा करियर चौपट हो चुका है
क्या है खबर?
टीवी धारावाहिक 'बालिका वधू' की आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी की मौत को भले ही सालों गुजर गए हों, लेकिन लोग आज भी उन्हें खूब याद करते हैं।
उनके अचानक चले जाने से घरवालों से लेकर प्रशंसक तक सकते में थे।
अभिनेत्री की मौत का मामला अब भी कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने पिछले महीने प्रत्युषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की आरोपमुक्ति की याचिका खारिज कर दी थी।
आइए जानते हैं इस पर राहुल ने क्या कहा।
बयान
"पहले से शराब पीती थी प्रत्युषा"
मुंबई कोर्ट में हुई सुनवाई में बीते महीने कोर्ट ने कहा था कि राहुल द्वारा किए गए उत्पीड़न ने अभिनेत्री को आत्महत्या करने पर मजबूर किया, इसलिए उनकी आरोपमुक्ति की अर्जी खारिज हुई।
ईटाइम्स से राहुल ने कहा, "इंडस्ट्री में लोग जानते थे कि प्रत्युषा ने मेरी जिंदगी मे आने से पहले ही शराब पीना शुरू कर दिया था। मैं तो खुद उसे नशीली दवाओं का सेवन करने से रोकता था। मैं मुकदमे का सामना करने को तैयार हूं।"
स्पष्टीकरण
प्रत्युषा से पैसे लेने पर कही ये बात
राहुल बोले, "हम बमुश्किल एक-दूसरे से लड़े। हमारी कोई भी लड़ाई 15 मिनट से ज्यादा नहीं चलती थी। प्रत्युषा किसी भी अत्याचार को चुपचाप सहने वालों में से नहीं थी। अगर ऐसा था तो उसने कभी मेरा नाम कैसे नहीं लिया?"
ऐसे आरोप लगे हैं कि राहुल ने प्रत्युषा के पैसों का इस्तेमाल किया। राहुल बोले, "मैंने उससे एक पैसा तक नहीं लिया। वह अपने माता-पिता से परेशान थी, क्योंकि उसके मुताबिक उन्होंने उसका सारा पैसा इस्तेमाल कर लिया था।
इल्जाम
राहुल ने प्रत्युषा के माता-पिता पर लगाया ये आरोप
राहुल ने कहा, "अपनी शानदार जीवनशैली के लिए प्रत्युषा के माता-पिता ने बेटी के नाम पर एक बड़ा लोन लिया था, जिसे चुकाने के लिए प्रत्युषा के पास गंदे फोन आते थे। जब उसके पास पैसे नहीं बचे तो उसके पिता ने पैसों की व्यवस्था करने का वादा कर घर छोड़ दिया। उसकी मां भी उसके जाने से 2 महीने पहले उसे छोड़कर चली गईं।"
उन्होंने कहा, "कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को इस हाल में कैसे छोड़ सकता है?"
दुखद
2016 में प्रत्युषा ने की थी आत्महत्या
राहुल बोले, "मैं पिछले 7 सालों से दर्द झेल रहा हूं। मेरा करियर चौपट हो गया है, क्योंकि इंडस्ट्री ने मुझसे किनारे कर लिया है।"
बता दें कि प्रत्युषा ने 1 अप्रैल, 2016 को आत्महत्या की थी। वह अपने मुंबई के घर में पंखे से लटकी मिली थीं, जिसके बाद राहुल रडार में आए थे।
न सिर्फ अभिनेत्री के घरवाले, बल्कि विकास गुप्ता से लेकर काम्या पंजाबी तक ने राहुल को प्रत्युषा की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था।