'दंगल गर्ल' जायरा ने 'धर्म' को कारण बताकर छोड़ी एक्टिंग, जानिए बॉलीवुड सहित राजनेताओं का रिएक्शन
जायरा वसीम ने आमिर खान की 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जायरा फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में नजर आने वाली हैं, लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया। जायरा के इस फैसले को जहां कई लोग गलत बता रहे हैं तो कई लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड ने जायरा के इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया दी है।
आशा करिए वह यहां से शांति से निकल जाएं- रवीना
जायरा के इस फैसले पर रवीना टंडन ने नाराजगी जताई है। रवीना ने लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने सिर्फ दो फिल्मों में काम किया है और उन्हें इससे क्या-क्या मिला है, इसके प्रति वह कृतज्ञता नहीं महसूस करते।' उन्होंने आगे लिखा, 'आशा करो कि वह यहां शांति से निकल जाएं और अपने प्रतिगामी विचारों को स्वयं तक रखें।' बता दें कि रवीना जल्द ही 'नच बलिए 9' को जज करती नजर आएंगी।
रवीना टंडन का ट्वीट
जायरा के इंडस्ट्री से जाने का रहेगा दुख- 'दंगल' के डायरेक्टर
मालूम हो कि जायरा ने 'दगंल' से करियर की शुरुआत की थी। इस फैसले पर 'दगंल' के डायरेक्टर नितीश तिवारी ने कहा कि मालूम पड़ा कि जायरा ने ये फैसला लिया है। जायरा के फैसले पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद नहीं थी। लेकिन आखिर में ये उसकी जिंदगी का फैसला है कि वो आगे कैसे बढ़ना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके इंडस्ट्री से जाने का दुख रहेगा, क्योंकि वह एक शानदार कलाकार है।
जायरा का निजी फैसला- रजा मुराद
जायरा के इस फैसले पर गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी है। आज तक के साथ बातचीत में अभिजीत ने कहा कि ये एक्टिंग है, और ये सबसे बड़ी एक्टिंग है। सीनियर एक्टर रजा मुराद ने इसे जायरा का निजी फैसला बताया है।
'द स्काई इज़ पिंक' के प्रोड्यूसर ने जायरा के फैसले का किया समर्थन
'द स्काई इज़ पिंक' के प्रोड्यूसर ने जायरा के इस फैसले का समर्थन किया है। रॉय कपूर फिल्म्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "जायरा एक बेहतरीन कलाकार हैं और हम लकी हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में आयशा चौधरी का किरदार निभाया।" उन्होंने आगे कहा, "वह फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान काफी प्रोफेशनल रहीं। यह पूरी तरह से उनका निजी फैसला है और हम उनके फैसले को हर तरह से सपोर्ट करेंगे।"
मेरा प्रोफेशन मुझे धर्म पालन करने से नहीं रोकता- इकबाल खान
वहीं, अभिनेता इकबाल खान ने लिखा, 'जायरा वसीम इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं, इसमें बड़ी बात क्या है। ये उनकी च्वॉाइस है। हो सकता है वह जो कर रही हों गलत था और वह इसे नहीं करना चाहती हों' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं एक अभिनेता हूं, मैं कुछ गलत नहीं कर रह हूं, मेरा प्रोफेशन मुझे धर्म पालन करने से नहीं रोकता।' इकबाल के रिएक्शन से लग रहा है कि उन्होंने जायरा पर शाब्दिक निशाना साधा है।
इकबाल खान का रिएक्शन
वीना ने किया जायरा के फैसले का समर्थन
जायरा के फैसले पर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जायरा का समर्थन करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। बॉलीवुड में पॉपुलर रहने और नए मौके मिलने के बीच एक्टिंग छोड़ने के आपके फैसले का सम्मान करती हूं। आपका सफर बढ़िया रहा और आपके निर्णय की मैं तारफी करती हूं, ये आसान नहीं है।' बता दें कि वीना 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं।
वीना मलिक का ट्वीट
लेखक तारिक फतेह ने जायरा के फैसले पर उठाए सवाल
लेखक तारिक फतेह ने जायरा के फैसले पर सवाल उठाया है। तारिक ने एक खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'दंगल' स्टार जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है। जायरा का कहना है कि इससे इस्लाम को खतरा था। जायरा अब आगे क्या करेंगी? बुर्का या नकाब?' जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जायरा का समर्थन किया है। कई कट्टरपंथियों ने भी जायरा के इस फैसले पर खुशी जताई है।
उमर अबद्ल्ला का ट्वीट
क्या है मामला?
जायरा ने रविवार को सोशल मीडिया पर छह पन्नों की चिठ्टी लिखकर इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पांच साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के फैसले ने उनकी जिंदगी को किस तरह से बदल दिया। उन्होंने बताया इससे उन्हें जो भी पहचान और सपोर्ट मिला वह इससे खुश हैं लेकिन उनका मानना है कि अभिनेत्री बनने की वजह से वह इस्लाम से दूर होती जा रही हैं।
जायरा का इंस्टाग्राम पोस्ट
धर्म के नाम पर फैसला लेना खड़े कर रहा कई सवाल
सोशल मीडिया पर कई लोग जायरा के इस फैसले को दबाव में लिया गया फैसला बता रहे हैं। हालांकि, यह तो जायरा ही जानती होंगी कि इनमें कितनी सच्चाई हैं। लेकिन सिर्फ धर्म के नाम पर ये फैसला लेना वाकई कई सवाल खड़े करता है!