शाहरुख खान के 'बेशरम रंग' पर रवि किशन बोले- गाने अश्लील नहीं होने चाहिए
बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड के साथ-साथ इस दिनों जिस एक इंडस्ट्री का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है वह भोजपुरी है। इसके चाहने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर बॉलीवुड-भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े कलाकार एक-दूसरे के बारे में कुछ कहते हैं तो सभी जानने के लिए उत्सुक हो उठते हैं। हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के नामी कलाकार रवि किशन ने शाहरुख खान को अपना दोस्त बताया और 'बेशरम रंग' पर प्रतिक्रिया दी।
शाहरुख को बताया दोस्त
भोजपुरी सिनेमा के जाने-पहचाने अभिनेता और राजनेता किशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख के बारे में बात करते हुए उन्हें अपना पुराना दोस्त बताया। इस इंटरव्यू में रवि ने पठान के 'बेशरम रंग' को लेकर हुए विवाद पर अपनी राय रखी। बता दें, अभिनेता और शाहरुख ने फिल्म 'आर्मी' में साथ काम किया था। इस फिल्म में श्रीदेवी भी मुख्य भूमिका में थीं। इन दोनों कलाकारों ने पिछले काफी वर्षों से साथ काम नहीं किया है।
'बेशरम रंग' पर क्या बोले किशन?
जिस्ट से बात करते हुए रवि ने 'बेशरम रंग' के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "सिनेमा को सिनेमा की तरह काम करना चाहिए और गाने अश्लील नहीं होने चाहिए।" उन्होंने कहा, "कभी-कभार आप इसके बारे में नहीं सोचते हैं, लेकिन जब आप बड़े होंगे, आपको अहसास होना चाहिए... कुछ फिल्में जो मैंने कीं वो भी ऐसी थीं... वह गाना लहंगा उठा के..। कभी-कभार जब तक आपको इसका अहसास होता है, तब तक देर हो चुकी होती है।"
स्क्रिप्ट और गाने पढ़ने का नहीं होता था समय
रवि ने कहा कि उन दिनों वह व्यस्त अभिनेता थे और सेट पर आने से पहले उनके पास स्क्रिप्ट या गाने पढ़ने का समय नहीं होता था। अभिनेता बोले, "मेरे पास गाने सुनने का ज्यादा समय नहीं था। कई बार मैं स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ता था, क्योंकि मैं एक दिन में 3 शिफ्ट में काम कर रहा था और मेरे पास समय नहीं था।" बता दें, 'आप की अदालत' में रवि अपने गानों के लिए माफी मांग चुके हैं।
गाने बजाने के लिए कर चुके हैं मना
इंटरव्यू के दौरान रवि को जब बताया गया कि कई टीवी शो अब भी उनका स्वागत करते समय ऐसे गाने बजाते हैं, तो अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इसे बंद करने का अनुरोध किया है। हालांकि, उन्हें अहसास हुआ है कि लोग हमेशा विवाद को जन्म देकर प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं। अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन शो अपनी TRP बढ़ाना चाहते हैं और मार्केटिंग एजेंसियां इन चीजों को विवादों के लिए बढ़ावा देती हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि रवि बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। उन्होंने रामलीला में सीता की भूमिका भी निभाई। उनकी मां ने उनका साथ दिया और एक दिन उन्हें 500 रुपये दिए। उन पैसों से रवि अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई चले आए।